रवि शास्त्री ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी से की विराट कोहली की तुलना, कही ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली के बारे में कि वो उन्हें एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की याद दिलाते हैं।

By IANS | Updated: March 6, 2018 09:12 IST2018-03-05T17:11:16+5:302018-03-06T09:12:55+5:30

Virat Kohli Reminds Me Of Imran Khan, Says India Coach Ravi Shastri | रवि शास्त्री ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी से की विराट कोहली की तुलना, कही ये बड़ी बात

Virat Kohli Reminds Me Of Imran Khan, Says India Coach Ravi Shastri

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली उन्हें पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान की याद दिलाते हैं। शास्त्री ने आनंदबाजार पत्रिका से कहा कि विराट के लिए अभी सफर शुरू हुआ है। वह अभी भी काफी युवा हैं लेकिन इसके बावजूद वह श्रेष्ठ खिलाड़ियों में जगह बना चुके हैं।

उन्होंने कहा कि विराट कोहली आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते हैं। वह मुझे इमरान खान की याद दिलाते हैं। वह काफी युवा हैं लेकिन उनमें इमरान के कुछ गुण हैं, खासतौर पर टीम का नेतृत्व करने के मामले में वह इमरान जैसे हैं। 

वर्ल्ड नम्बर-1 वनडे बल्लेबाज कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 500 रन बनाए थे। वह यह मुकाम हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। (रवि शास्त्री का बयान, 'महान खिलाड़ी हैं धोनी, उनका अनुभव बाजार में खरीदा या बेचा नहीं जा सकता')

इमरान और कोहली के बीच की समानताओं के बारे में पूछे जाने पर शास्त्री ने कहा कि कोहली और इमरान में डॉमिनेट करने की क्षमता थी। दोनों प्रतिस्पर्धा करना जानते थे। माहौल जैसा भी हो, दोनों लड़ना जानते हैं। कोहली मानते हैं कि वह अपनी काबिलियत दूसरे खिलाड़ियों में भी संचारित कर सकते हैं और यही इमरान की भी सोच थी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app