Ind Vs Sa: कोहली का विराट जलवा, क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से आगे निकले, जानें क्या

Virat Kohli Record, Ind Vs Sa: विराट कोहली ने 60 गेंद में 63वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 63 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 19, 2022 8:46 PM

Open in App
ठळक मुद्देविदेशी धरती पर सचिन ने 147 मैच में 5065 रन बनाए थे। विराट ने 108 मैच में ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी पीछे रह गए। 

Virat Kohli Record, Ind Vs Sa: विराट कोहली ने गुरुवार को एक और रिकॉर्ड बनाया। कोहली ने 9वां रन लेते ही मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। विदेश धरती पर वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हो गए। 

कोहली ने गुरुवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही कोहली ने 60 गेंद में 63वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 63 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। 

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (5065 रन) को पीछे छोड़कर विदेशों में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये। कोहली ने यह उपलब्धि यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में हासिल की।

विदेशी धरती पर सचिन ने 147 मैच में 5065 रन बनाए थे। विराट ने 108 मैच में ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दोनों के बीच 29 मैच का फासला है। एमएस धोनी, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी पीछे रह गए। 

कोहली ने तीन चौकों की मदद से 63 गेंद में 51 रन बनाये। कोहली के नाम पर अब एकदिवसीय मैचों में विदेशी सरजमीं पर 5108 रन दर्ज हो गए हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा (5,518) विदेशी सरजमीं पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं। जब कोहली 27 रन पर पहुंचे, तब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया। कोहली इस मामले में अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे हैं जिन्होंने वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2,001 रन बनाये हैं।

तेंदुलकर सभी देशों के खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जोड़ने के मामले में शीर्ष पर हैं। कोहली के इस मैच से पहले 1287 रन थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली छठे नंबर पर हैं। वह तेंदुलकर के अलावा रिकी पोंटिंग (1879), कुमार संगकारा (1789), स्टीव वॉ (1581) और शिवनारायण चंद्रपॉल (1559) से पीछे हैं। पिछले हफ्ते कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।

विदेश में भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक रनः

विराट कोहली - 108 मैचों में 5108 रन

सचिन तेंदुलकर - 147 मैचों में 5065 रन

एमएस धोनी - 145 मैचों में 4520 रन

राहुल द्रविड़- 117 मैचों में 3998 रन

सौरव गांगुली - 100 मैचों में 3468 रन।

विराट कोहली घर से बाहर सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया। भारत के पूर्व कप्तान अब श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा से पीछे हैं। कुमार संगकारा ने 149 मैचों में 5518 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग ने132 मैचों में 5090 रन बनाए। कोहली ने 108 मैच में 5108 रन बनाए हैं।

खेल के सभी प्रारूपों में 2 वर्षों में शतक नहीं बनाने के बावजूद कोहली के पास एकदिवसीय क्रिकेट में कुछ चौंका देने वाले नंबर हैं। उनके पास घर से दूर एकदिवसीय मैचों में 20 शतक हैं, जो सचिन तेंदुलकर से 8 अधिक हैं जो विदेशों में 3 अंकों के स्कोर के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा के 10-10 हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम घर से 11 शतक हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमरिकी पोंटिंगदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या