विराट कोहली ने 1 रन बनाते ही रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, अकेले बना दिए ये 3 बड़े रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के साथ ही विराट कोहली ने 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

By सुमित राय | Published: January 08, 2020 10:43 AM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली ने 17 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रनों की पारी खेली।भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के साथ ही तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए इस मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय कप्तान ने इस मैच में 17 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रनों की पारी खेली। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

एक रन बनाते ही रोहित को छोड़ पीछे

विराट कोहली ने अपनी पारी में एक रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट कोहली के नाम 2663 रन हो गए हैं वहीं रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 2633 रन बनाए हैं।

टी20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान

अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने कप्तान के रूप में टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरा किया और सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए। कोहली ने 30 पारियों में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नाम था, जिन्होंने 31 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं केन विलियम्सन ने 36 पारियों में कप्तान के रूप में 1000 रन बनाए थे।

टी20 क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले दूसरे कप्तान

30 रनों की पारी के दौरान कोहली ने टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में 5000 रन पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। कोहली से पहले धोनी ने यह कारनामा किया था। विराट कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में 5016 रन दर्ज है।

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डरोहित शर्माएमएस धोनीभारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या