मैथ्यू हेडेन ने कोहली को बताया, 'भारतीय से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई', सीरीज विजेता को लेकर की 'चौंकाने' वाली भविष्यवाणी

Matthew Hayden: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडेन ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान कई मामलों में एक भारतीय से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 23, 2018 18:56 IST2018-12-23T18:32:09+5:302018-12-23T18:56:54+5:30

Virat Kohli is more Australian than Indian in many ways, says Matthew Hayden | मैथ्यू हेडेन ने कोहली को बताया, 'भारतीय से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई', सीरीज विजेता को लेकर की 'चौंकाने' वाली भविष्यवाणी

मैथ्यू हेडेन ने कोहली को बताया, 'भारतीय से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई'

ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज में जिस एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा है वह हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। न सिर्फ विपक्षी खिलाड़ियों बल्कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी कोहली को अपने निशाने पर रखा है। 

पर्थ टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ हुई छींटाकशी की घटना के बाद से कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कोहली की आलोचना कर चुके हैं। लेकिन अब पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के कप्तान की एक अलग ही अंदाज में तारीफ की है।

हेडेन ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कोहली के बारे में कहा, 'मेरे ख्याल से वह कई मामलों में भारतीय से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं। वह इसी तरह से खेलते रहे हैं। वह खेल को बेहद प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ खेलते हैं। वह बहुत ही जोशपूर्ण, जुनूनी और बहुत ही भावुक हैं। बहुत से ऑस्ट्रेलियाई खेल के हर स्तर पर ऐसे ही खेलते हैं।'

हेडेन ने कहा, 'वे (ऑस्ट्रेलियाई) भी बहुत प्रतिस्पर्धात्मक हैं, उन्हें जंग की सरगर्मी पसंद है। एक सीमा रेखा होती है, और मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली ने उसे लांघा है। कोई भी मैच रेफरी या मैदान से बाहर का अनुमान नहीं लगाता। इसलिए सबकुछ मैदान में ही रहा।'

ये पूछे जाने पर कि इस टेस्ट सीरीज में कौन सी टीम जीतेगी। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने भारत का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से भारत को सीरीज जीतना चाहिए। क्यों, क्योंकि उनके पास एक संतुलित टीम है, एक बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट है और उनकी स्पिन में गहराई है। घर से बाहर जीतना मुश्किल होता है और ये सीरीज भी अलग नहीं होगी। लेकिन भारत को जीतना चाहिए, वे सच में पसंदीदा हैं, उन्हें अच्छी साझेदारी बनानी चाहिए, जो उन्होंने अब तक नहीं की है।' 

Open in app