गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर उठाए सवाल, बोले- कप्तान के रूप में अभी कुछ नहीं जीता

गौतम गंभीर से पूछा गया था कि कोहली को अभी तीन कौन सी उपलब्धियां हासिल करनी है?

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 16, 2020 1:48 PM

Open in App

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान अभी कुछ भी हासिल नहीं किया है। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में गौतम गंभीर ने कोहली पर सवाल खड़े किए।

गंभीर ने कहा, ''एक टीम के रूप में कोहली को बहुत कुछ हासिल करना है। ईमानदारी से कहूं तो कोहली ने भी कप्तान के रूप में अभी कुछ नहीं जीता है। अभी बहुत कुछ है, जो विराट कोहली का हासिल करना है, लेकिन मेरे लिए एक टीम में जब तक आप कुछ ट्रॉफी नहीं जीतते, तब तक आपको गंभीरता से नहीं लिया जाएगा। आपके पूरे करियर में भी।''

कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर: विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

धोनी को लेकर दे चुके बड़ा बयान: विश्व कप 2007 और 2011 की विजेता टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर 50 ओवरों के क्रिकेट में तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड उनके नाम होते। 

गंभीर को भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और धोनी में से एक को चुनने को कहा गया था। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘दोनों की तुलना करना काफी कठिन है क्योंकि एक तीसरे नंबर पर तो दूसरा छठे या सातवें नंबर पर उतरता है।’’

टॅग्स :गौतम गंभीरविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमएमएस धोनीटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या