भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी, शानदार नेतृत्व किया, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली पर कहा

विराट कोहली 2017 में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारत की सीमित ओवर टीम के कप्तान बने थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2021 9:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देसीमित ओवर के प्रारूपों में 34 साल के रोहित शर्मा भारतीय टीम के उप कप्तान हैं।रोहित शर्मा टी20 कप्तान की भूमिका निभाने की पूरी संभावना है।भारत नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज खेलेगा।

नई दिल्लीः विराट कोहली ने गुरुवार को घोषणा की कि वह संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे लेकिन वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘विराट भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने आत्मविश्वास के साथ टीम की अगुआई की है। वह सभी प्रारूपों में सबसे सफल कप्तानों में से एक है। यह फैसला भविष्य के ‘रोडमैप’ को ध्यान में रखकर किया गया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम विराट को टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान के तौर पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिये शुक्रिया कहते हैं। हम उन्हें आगामी विश्व कप और आगे की प्रतियोगिताओं के लिये शुभकामनायें देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह भारत के लिये ज्यादा से ज्यादा रन जुटाना जारी रखेंगे। ’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने कोहली की घोषणा के बाद बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा कि संस्था पिछले कुछ समय से कोहली से चर्चा कर रही थी। शाह ने कहा, ‘‘टीम इंडिया के लिये हमारे पास स्पष्ट ‘रोडमैप’ है।

कार्यभार को देखते हुए और यह सुनिश्चित करते हुए कि बदलाव का दौर सहज रहे, विराट कोहली ने आगामी विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान के तौर पर हटने का फैसला किया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं विराट और नेतृत्व समूह के साथ पिछले छह महीनों से चर्चा कर रहा हूं और फैसला काफी सोच विचार के बाद लिया गया है। ’’ शाह ने कहा, ‘‘विराट बतौर खिलाड़ी और टीम के वरिष्ठ सदस्य के तौर पर भारतीय क्रिकेट के भविष्य की योजनाओं में योगदान करना जारी रखेंगे। ’’

32 साल के क्रिकेटर ने अपने ट्विटर पेज पर एक बयान पोस्ट किया, ‘‘मैंने अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के तौर पर पद से हटने का फैसला किया है। ’’ पिछले कुछ समय से कोहली के सफेद गेंद की टीम की कप्तानी के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं, विशेषकर रोहित शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार रिकार्ड को देखकर, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाये हैं।

टॅग्स :बीसीसीआईसौरव गांगुलीविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या