IND vs AUS: विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जीरो पर आउट, रिकी पॉन्टिंग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जीरो पर आउट हो गए और रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2018 06:24 PM2018-12-28T18:24:12+5:302018-12-28T18:24:12+5:30

Virat Kohli fails to break Ricky Ponting record, ends 2018 with 2735 international runs | IND vs AUS: विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जीरो पर आउट, रिकी पॉन्टिंग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके विराट कोहली (AFP)

googleNewsNext

विराट कोहली के लिए 2018 का अंत यादगार नहीं रहा और मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को पैट कमिंस की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके साथ ही कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग का एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। 

रिकी पॉन्टिंग ने 2005 में 2833 इंटरनेशनल रन बनाए थे और वह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर है। कुमार संगकारा 2014 में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे थे लेकिन 2813 रन ही बना सके थे। 

2017 में विराट कोहली भी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से 15 रन से चूक गए थे और 2818 रन बना सके थे। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 रन बनाने के बाद कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था और वह इससे 99 रन ही दूर थे लेकिन दूसरी पारी में वह जीरो पर आउट हो गए और 2018 में 2735 इंटरनेशनल रन ही बना सके। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर 2015 में 2692 रन बनाने वाले केन विलियम्सन हैं।

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

2833-रिकी पॉन्टिंग (2005)
2818-विराट कोहली (2017)
2813-कुमार संगकारा (2014)
2735-विराट कोहली (2018)
2692-केन विलियम्सन (2015) 

Open in app