इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन का खुलासा, 'विराट कोहली को मेरा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड से बात करना नहीं था पसंद'

Nick Compton, Virat Kohli: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने कहा है कि 2012 में उनका कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड से बात करना भारतीय कप्तान को पसंद नहीं था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2020 1:29 PM

Open in App
ठळक मुद्देमैंने उससे चैट किया था मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली इससे खुश थे: निक कॉम्पटनकोहली कहने की कोशिश कर रहे थे कि वह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड थी, और वह कह रही थी कि वह उसके एक्स-बॉयफ्रेंड थे: कॉम्पटन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर अपनी टिप्पणी को लेकर एक बार सुर्खियों में हैं। कॉम्पटन ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड से चैट किया था तो ये बात विराट को पंसद नहीं आई थी।  

'एजेस ऐंड स्लेजेस क्रिकेट पॉडकास्ट' में कॉम्पटन ने कहा कि 2012 में टेस्ट क्रिकेट में नए थे और ये अंग्रेज बल्लेबाज जब भी बैटिंग के लिए आता था तो उससे कुछ न कुछ कहते थे।

उनकी एक्स गर्लफ्रेंड से मेरा बात करना, कोहली को पसंद नहीं था: निक कॉम्पटन 

कॉम्पटन ने कहा, 'मैंने उससे चैट किया था और मैं उससे बात कर रहा था, मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली इससे खुश थे। मैं जब भी बैटिंग के लिए जाता तो उनके पास मुझे कहने के लिए कुछ शब्द होते थे। वह ये कहने की कोशिश कर रहे थे कि वह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड थी, और वह कह रही थी कि वह उसके एक्स-बॉयफ्रेंड थे। ये ऐसा था कि, 'यहां सच कौन बोल रहा है', आपको पता है मेरा क्या मतलब है?'

निक ने कहा, 'उस समय ये मजेदार था, और हमारे इंग्लैंड कैंप के खिलाड़ियों ने इसे पकड़ लिया था। हम इस बात का इस्तेमाल उनके खिलाफ करते थे और उनके दिमाग को प्रभावित करने की कोशिश करते थे।'

कॉम्पटन ने उस लड़की का नाम नहीं बताया है जिसे कोहली उस समय डेट कर रहे थे। अब कोहली अनुष्का शर्मा से शादी कर चुके हैं और कई बार अपने जीवन में स्थायित्व लाने के लिए उनकी तारीफ कर चुके हैं। 

निक कॉम्टपन ने कहा कि गर्लफ्रेंड के मुद्दे का उनकी टीम ने कोहली को घेरने के लिए इस्तेमाल किया था (Twitter)

भारत-इंग्लैंड की 2012 की सीरीज में क्या हुआ था?

एक साल पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में वाइटवॉश होने के बाद टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका था। लेकिन इंग्लैंड की टीम ने उलटफेर करते हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।

भारत ने अहमदाबाद में पहला टेस्ट 9 विकेट से जीतते हुए शानदार शुरुआत की, लेकिन दूसरा टेस्ट 10 विकेट से हार गई जबकि कोलकाता में खेले गए तीसरे टेस्ट में एलेस्टेयर कुक की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा और इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।

उस टेस्ट सीरीज में सात पारियों में 188 रन बनाने वाले कोहली ने नागपुर में शतक जड़ा था।

टॅग्स :विराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या