विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में रचे कई कीर्तिमान, जैक कैलिस को पीछे छोड़ा

टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने मैदान पर उतरे। कोहली ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच टेस्ट फॉर्मेट में खेला है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कोहली के 25,548 रन भी पूरे हो गए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 21, 2023 01:24 PM2023-07-21T13:24:24+5:302023-07-21T13:25:54+5:30

Virat Kohli created many records in his 500th international match left Jacques Kallis behind | विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में रचे कई कीर्तिमान, जैक कैलिस को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में रचे कई कीर्तिमान

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने मैदान पर उतरेअंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कोहली के 25,548 रन भी पूरे हो गए हैंदिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पीछे छोड़ा

 Virat Kohli Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने मैदान पर उतरे। इस खास मुकाबले में विराट कोहली 161 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद हैं। कोहली ने इस मैच में अर्धशतक लगाते ही एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।  वह अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। 

यहीं नहीं कोहली ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच टेस्ट फॉर्मेट में खेला है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कोहली के 25,548 रन भी पूरे हो गए हैं। भारतीय दिग्गज ने ये मुकाम हासिल कर के  साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पीछे छोड़ा। कैलिस के 519 मैच में 25,534 रन हैं।

विराट कोहली दुनिया के 10वें ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस लिस्ट अन्य खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) हैं।

500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद कोहली ने बीसीसीआई.टीवी से बात करते हुए कहा, "मैं वास्तव में आभारी हूं। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मैंने भारत के लिए खेलते हुए इतनी लंबी यात्रा की है, और इतना लंबा टेस्ट करियर क्योंकि मुझे इसके लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।"

मैच में क्या हुआ

भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 161 गेंदों पर 87  रन बनाकर नाबाद हैं जबकि रवींद्र जडेजा 36 रनों पर खेल रहे हैं।  रोहित शर्मा (143 गेंद में 80), यशस्वी जायसवाल (74 गेंद में 57), शुभमन गिल (12 गेंद में 11) और अजिंक्य रहाणे ने (36 गेंद में आठ) रन बनाए। रोहित ने 19वें ओवर में केमार रोच को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी ओवर जायसवाल ने अलजारी जोसेफ को शॉट खेलकर पचासा पूरा किया।

यह दोनों टीमों के बीच सौवां टेस्ट है। इस मौके पर दोनों कप्तानों को महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किये।

Open in app