Ind vs AUS: विराट कोहली ने ऐडिलेड में रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऐडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए, रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 08, 2018 5:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली बने घर के बाहर 2000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तानकोहली से पहले बॉर्डर, पॉन्टिंग, कुक और ग्रीम स्मिथ बना सकते हैं ये रिकॉर्डकोहली बने ऑस्ट्रेलिया में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण के बाद चौथे भारतीय

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नए रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। कोहली ने ऐडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए। कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। 

वहीं विराट अपने नौवें टेस्ट की 18वीं पारी में ये रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे तेजी से ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने ये उपलब्धि हासिल की थी। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 1809 रन, लक्ष्मण ने 1236 रन और द्रविड़ ने 1143 बनाए हैं। 

विदेशी धरती पर 2000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली

मैच के तीसरे दिन नाथन ल्योन की गेंद पर 34 रन बनाकर आउट होने से पहले कोहली ने विदेशी धरती पर कप्तान के तौर अपने 2000 टेस्ट रन पूरे किए और ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बन गए। 

साथ ही कोहली कप्तान के तौर पर घर और बाहर टेस्ट दोनों जगह 2000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए। कोहली से पहले ये रिकॉर्ड एलन बॉर्डर, रिकी पॉन्टिंग, ग्रीम स्मिथ और एलेस्टेयर कुक ने बनाया था। 

आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली, वर्तमान में टेस्ट और वनडे दोनों में ही दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और साल 2018 में दोनों ही फॉर्मेट्स में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 

कोहली ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से भारत की 2-1 से सीरीज गंवाने के बावजूद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे और भारत की 4-1 से हार के बावजूद सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs ऑस्ट्रेलियासचिन तेंदुलकरराहुल द्रविड़वीवीएस लक्ष्मण

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या