विजय हजारे ट्रॉफीः 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा-न्यूजीलैंड वनडे से पहले हाथ खोलेंगे पूर्व कप्तान

Vijay Hazare Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी को इसी मैदान पर शुरू होगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2025 15:39 IST2025-12-29T15:38:50+5:302025-12-29T15:39:46+5:30

Vijay Hazare Trophy Virat Kohli play against Railways January 6, DDCA President Rohan Jaitley says former captain open hands before New Zealand ODI | विजय हजारे ट्रॉफीः 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा-न्यूजीलैंड वनडे से पहले हाथ खोलेंगे पूर्व कप्तान

file photo

Highlightsलिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी कायम किया।कोहली ने 330वीं पारी में मुकाम हासिल कर दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी के लिए तीसरा मैच भी खेलना चाहते हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने सोमवार को बताया कि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली छह जनवरी को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) में रेलवे के खिलाफ दिल्ली का विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो मैचों में भाग लेना अनिवार्य किया था। कोहली हालांकि इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की तैयारी के लिए तीसरा मैच भी खेलना चाहते हैं।

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘फिलहाल, वह खेल रहे हैं। विराट ने तीन मैचों के लिए अपनी उपलब्धता दी है।’’ कोहली दिल्ली के लिए शुरुआती दो मैचों में शानदार लय में थे। उन्होंने क्रमशः 131 और 77 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी कायम किया।

कोहली ने 330वीं पारी में इस मुकाम को हासिल कर दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर ने 391 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए भारतीय वनडे टीम आठ जनवरी तक वडोदरा में पहुंचेगी लेकिन कोहली अभ्यास के लिए एक दिन पहले यहां पहुंच सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी को इसी मैदान पर शुरू होगी।

Open in app