Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर-सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी, मुंबई ने दर्ज की पहली जीत

सौराष्ट्र के अधिकतर बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। उसकी तरफ से अर्पित वासवदा ने सर्वाधिक 59 रन बनाये।

By भाषा | Published: October 1, 2019 06:06 PM2019-10-01T18:06:34+5:302019-10-01T18:06:34+5:30

Vijay Hazare Trophy: Surya Kumar Yadav's unbeaten 84 leads Mumbai to first win; Hyderabad beat Karnataka | Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर-सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी, मुंबई ने दर्ज की पहली जीत

Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर-सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी, मुंबई ने दर्ज की पहली जीत

googleNewsNext

कप्तान श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से मौजूदा चैंपियन मुंबई ने मंगलवार को सौराष्ट्र को पांच विकेट से हराया, जो उसकी विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में पहली जीत है।

मुंबई ने एलीट ग्रुप ए के इस मैच में सौराष्ट्र को नौ विकेट पर 245 रन पर रोकने के बाद अय्यर के 75 और सूर्यकुमार के नाबाद 85 रन की बदौलत दो ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर दिया। शुभम रंजने ने नाबाद 45 रन बनाये।

इससे पहले सौराष्ट्र के अधिकतर बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। उसकी तरफ से अर्पित वासवदा ने सर्वाधिक 59 रन बनाये जबकि चिराग जानी ने नाबाद 40 रन का योगदान दिया। मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 36 रन देकर तीन विकेट लिये।

एलीट ग्रुप ए के दूसरे मैच में हैदराबाद ने कर्नाटक को 21 रन से हराकर चार अंक हासिल किये। भारतीय टीम से बाहर चल रहे और संन्यास से वापसी करने वाले अंबाती रायुडु ने नाबाद 87 रन बनाकर हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी में अहम योगदान दिया, जबकि बाद में बायें हाथ के स्पिनर बी संदीप ने चार विकेट लिये।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 198 रन बनाये जिसके जवाब में कर्नाटक 177 रन पर आउट हो गया। कर्नाटक के लिये देवदत्त पड्डिकल ने 60 और मनीष पांडे ने 48 रन बनाये।

Open in app