विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनलः 12 को कर्नाटक बनाम मुंबई, यूपी बनाम सौराष्ट्र और 13 जनवरी को दिल्ली बनाम विदर्भ, पंजाब बनाम मध्य प्रदेश, देखिए सेमीफाइनल और फाइनल मैच कब?

Vijay Hazare Trophy Quarterfinals: ग्रुप-बी से बड़ौदा, बंगाल, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, असम और चंडीगढ़ की टीम बाहर हो गई। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 8, 2026 18:35 IST2026-01-08T16:51:24+5:302026-01-08T18:35:16+5:30

Vijay Hazare Trophy Quarterfinals Karnataka vs Mumbai UP vs Saurashtra January 12, Delhi vs Vidarbha Punjab vs MP January 13 when semi-finals final matches | विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनलः 12 को कर्नाटक बनाम मुंबई, यूपी बनाम सौराष्ट्र और 13 जनवरी को दिल्ली बनाम विदर्भ, पंजाब बनाम मध्य प्रदेश, देखिए सेमीफाइनल और फाइनल मैच कब?

Vijay Hazare Trophy Quarterfinals

HighlightsVijay Hazare Trophy Quarterfinals: ग्रुप-ए से केरल, झारखंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु, राजस्थान और पुड्डुचेरी की टीम बाहर हो गई। Vijay Hazare Trophy Quarterfinals: ग्रुप-सी से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश,गोवा, उत्तराखंड और सिक्किम की टीम बाहर हो गई।Vijay Hazare Trophy Quarterfinals:  ग्रुप-डी से हरियाणा, रेलवे, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सेना की टीम बाहर हो गई।

नई दिल्लीः विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 क्वार्टरफाइनल लाइन अप तैयार है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले 12 और 13 जनवरी को खेले जाएंगे। 15 और 16 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल टसल 18 जनवरी को खेला जाएगा। ग्रुप-ए से कर्नाटक और मध्य प्रदेश, ग्रुप-बी से उत्तर प्रदेश और विदर्भ, ग्रुप-सी से पंजाब और मुंबई और ग्रुप-डी से दिल्ली और सौराष्ट्र की टीम क्वालीफाई किया है। ग्रुप-ए से केरल, झारखंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु, राजस्थान और पुड्डुचेरी की टीम बाहर हो गई। ग्रुप-बी से बड़ौदा, बंगाल, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, असम और चंडीगढ़ की टीम बाहर हो गई। 

विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनलः

12 जनवरीः कर्नाटक बनाम मुंबई

12 जनवरीः यूपी बनाम सौराष्ट्र

13 जनवरीः दिल्ली बनाम विदर्भ

13 जनवरीः पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

15 जनवरीः पहला सेमीफाइनल

16 जनवरीः दूसरा सेमीफाइनल

18 जनवरीः फाइनल।

ग्रुप-सी से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश,गोवा, उत्तराखंड और सिक्किम की टीम बाहर हो गई। ग्रुप-डी से हरियाणा, रेलवे, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सेना की टीम बाहर हो गई। क्ववार्टर फाइनल में 8 टीमों के बीच घमासान होगा और 4 टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। 

विदर्भ क्वार्टर फाइनल में, बड़ौदा नेट रनरेट में चूका

अथर्व तायडे और रविकुमार समर्थ के अर्धशतकों की मदद से विदर्भ ने असम को बृहस्पतिवार को 160 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । नॉकआउट में प्रवेश के लिये विदर्भ का बंगाल और बड़ौदा के साथ त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमें उसे बड़ी जीत की जरूरत थी ।

विदर्भ ने सात विकेट पर 308 रन बनाये और जवाब में असम की टीम 35 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई। कप्तान सुमित घड़ीगांवकर के नाबाद 80 रन भी काम नहीं आये । तायडे (80) और ध्रुव शोरे (40) ने दूसरे विकेट के लिये 98 रन जोड़े । शोरे के आउट होने के बाद तायडे ने समर्थ के साथ 40 रन जोड़े ।

असम की टीम ने पांच विकेट 77 रन पर ही गंवा दिये थे और उसके बाद से वापसी मुश्किल थी। विदर्भ के लिये पार्थ रेखाडे ने 45 रन देकर चार विकेट लिये। एक अन्य मैच में बड़ौदा ने चंडीगढ़ को 149 रन से हराया लेकिन नेट रनरेट के आधार पर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूक गया। बड़ौदा ने 49 . 1 ओवर में 391 रन बनाये जिसमें प्रियांशु मोलिया ने 106 गेंद में 113 रन का योगदान दिया जबकि हार्दिक पंड्या ने 31 गेंद में नौ छक्कों समेत 75 रन बनाये । जितेश शर्मा ने 33 गेंद में 73 और विष्णु सोलंकी ने 49 गेंद में 54 रन बनाये ।

जवाब में चंडीगढ़ की टीम 242 रन पर आउट हो गई और शिवम भांबरी का 95 गेंद में बनाया शतक भी काम नहीं आया। वहीं एक अन्य मैच में ध्रुव जुरेल ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया जिसके दम पर उत्तर प्रदेश ने बंगाल को पांच विकेट से मात दी। बंगाल ने 45 . 1 ओवर में 269 रन बनाये जिसमें सुदीप कुमार घारामी के 94 और शाहबाज अहमद के 43 रन शामिल थे।

जवाब में जुरेल ने 96 गेंद में 123 रन बनाये जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे। सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 56 और कप्तान रिंकू सिंह ने नाबाद 37 रन बनाये ।उत्तर प्रदेश ने 42 . 2 ओवर में पांच विकेट पर 272 रन जोड़े।

Open in app