विजय हजारे ट्रॉफी: चंडीगढ़ पर 8 विकेट की जीत से पुडुचेरी शीर्ष पर

पुडुचेरी ने विकेटकीपर बल्लेबाज एस कार्तिक के नाबाद 70 रन की बदौलत 26 ओवर में आसानी से आठ विकेट से जीत हासिल की।

By भाषा | Published: October 7, 2019 05:55 PM2019-10-07T17:55:31+5:302019-10-07T17:55:31+5:30

Vijay Hazare Trophy: Puducherry beat Chandigarh by 8 wickets to top Plate Group | विजय हजारे ट्रॉफी: चंडीगढ़ पर 8 विकेट की जीत से पुडुचेरी शीर्ष पर

विजय हजारे ट्रॉफी: चंडीगढ़ पर 8 विकेट की जीत से पुडुचेरी शीर्ष पर

googleNewsNext

पुडुचेरी की टीम सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में चंडीगढ़ पर आठ विकेट की जीत से प्लेट ग्रुप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी, जबकि असम ने प्रीतम दास की हैट्रिक की बदौलत मणिपुर को 180 रन से शिकस्त दी। अनुभवी आर विनय कुमार ने चंडीगढ़ के शीर्ष दो बल्लेबाजों के विकेट झटके जबकि स्पिनर सागर उदेशी ने तीन और एक अन्य तेज गेंदबाज सागर त्रिवेदी ने दो विकेट हासिल किये।

इससे चंडीगढ़ की टीम 45.3 ओवर में 152 रन पर सिमट गयी। इसके बाद पुडुचेरी ने विकेटकीपर बल्लेबाज एस कार्तिक के नाबाद 70 रन की बदौलत 26 ओवर में आसानी से आठ विकेट से जीत हासिल की। अब चार मैच बचे हैं, पुडुचेरी के 16 अंक हैं और वह प्लेट ग्रुप में चंडीगढ़ से दो अंक आगे है।

उत्तराखंड 14 अंक से तीसरे स्थान पर है। शीर्ष दो टीमें अंतिम आठ में जगह बनायेंगी। एक अन्य मुकाबले में असम ने मणिपुर को 180 रन से शिकस्त दी जबकि अरूणाचल प्रदेश को उत्तराखंड से आठ विकेट की हार मिली।

Open in app