Vijay Hazare Trophy: मनन वोहरा का ताबड़तोड़ शतक, चंडीगढ़ ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 207 रन बनाये जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम सात विकेट पर 117 रन ही बना सकी।

By भाषा | Published: October 2, 2019 08:42 PM2019-10-02T20:42:57+5:302019-10-02T20:42:57+5:30

Vijay Hazare Trophy: Manan Vohra hits century in Chandigarh's big win | Vijay Hazare Trophy: मनन वोहरा का ताबड़तोड़ शतक, चंडीगढ़ ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Vijay Hazare Trophy: मनन वोहरा का ताबड़तोड़ शतक, चंडीगढ़ ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

googleNewsNext

सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा की 64 गेंद में नाबाद 108 रन की ताबड़तोड़ पारी से चंडीगढ़ ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के खराब मौसम से प्रभावित मुकाबले में बुधवार को अरुणाचल प्रदेश को 90 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान वोहरा ने अपनी नाबाद पारी में आठ छक्के और इतने ही चौके लगाये। बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया।

चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 207 रन बनाये जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम सात विकेट पर 117 रन ही बना सकी। चंडीगढ़ के लिए गुरिंदर सिंह ने 12 रन देकर चार विकेट लिये। अरुणाचल प्रदेश के लिए राहुल दलाल 76 रन पर नाबाद रहे लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गयी।

इस जीत से चंडीगढ़ तीन मैचों में 10 अंक के साथ प्लेट ग्रुप की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। बेहतर नेट रन के कारण इतने ही अंक के साथ पुडुचेरी पहले स्थान पर है। उसने मिजोरम को 10 विकेट हराया। पुडुचेरी ने अनुभवी तेज गेंद विनय कुमार (14 रन पर तीन विकेट) और दामोदरन रोहित (दो रन पर तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के सामने मिजोरम की टीम 33.2 ओवर में महज 67 रन पर आउट हो गयी। पुडुचेरी ने महज 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वी. मरीमुथु ने नाबाद 44 और पारस डोगरा ने नाबाद 24 रन बनाये।

ओड़िशा ने हिमाचल को 3 रन से हराया: ऑफ स्पिनर गोविंद पोद्दार ने 27 रन देकर चार विकेट लिये जिससे ओड़िशा ने बारिश से प्रभावित ग्रुप बी के मैच में हिमाचल प्रदेश को तीन रन से पराजित किया। आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच 21 ओवरों का कर दिया गया। ओड़िशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 145 रन बनाये। उसकी तरफ से शुभ्रांशु सेनापति ने सर्वाधिक 39 रन बनाये जबकि अभिषेक यादव ने 34 और प्रयास सिंह ने 31 रन का योगदान दिया।

हिमाचल की तरफ से अंकित मैनी ने तीन और पंकज जायसवाल ने दो विकेट लिये। हिमाचल की टीम 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दस ओवर के बाद एक विकेट पर 72 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन इसके बाद पोद्दार के सामने उसकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी और आखिर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना पायी। सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने हिमाचल की तरफ से सर्वाधिक 48 रन बनाये।

Open in app