विजय हजारे ट्रॉफी: जम्मू कश्मीर ने राजस्थान को 55 रन से हराया, इन दो बल्लेबाजों ने खेली शानदार पारी

जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए और फिर राजस्थान की पारी को 49 ओवर में 262 रन पर समेट दिया।

By भाषा | Published: September 27, 2019 10:15 PM2019-09-27T22:15:37+5:302019-09-27T22:15:37+5:30

Vijay Hazare trophy: jammu and kashmir registers 55 run win over Rajasthan | विजय हजारे ट्रॉफी: जम्मू कश्मीर ने राजस्थान को 55 रन से हराया, इन दो बल्लेबाजों ने खेली शानदार पारी

विजय हजारे ट्रॉफी: जम्मू कश्मीर ने राजस्थान को 55 रन से हराया, इन दो बल्लेबाजों ने खेली शानदार पारी

googleNewsNext
Highlightsजम्मू कश्मीर ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी में राजस्थान को 55 रन से शिकस्त दी।जम्मू कश्मीर की ओर सेशुभम खजूरिया (94) और शुभम सिंध पुंडीर (नाबाद 96) शानदार पारी खेली।

जयपुर, 27 सितंबर। शुभम खजूरिया (94) और शुभम सिंध पुंडीर (नाबाद 96) की दमदार पारियों से जम्मू कश्मीर ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी में शुक्रवार को राजस्थान को 55 रन से शिकस्त दी। जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए और फिर राजस्थान की पारी को 49 ओवर में 262 रन पर समेट दिया।

राजस्थान के लिए राहुल चाहर ने नौ ओवर में 50 रन देकर दो सफलता हासिल की जबकि दीपक चाहर ने 9 ओवर में 53 रन खर्च किये और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। टीम के लिए कप्तान महिपाल लोमरोर ने 88 और चेतन बिष्ट ने 72 रन बनाए, लेकिन वे जरूरी रन गति को तेज करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

जम्मू कश्मीर के लिए रामदयाल ने 45 रन देकर चार विकेट लिये। ग्रुप के दूसरे मुकाबले में रवि चौहान (104) की शतकीय पारी के दम पर सेना ने त्रिपुरा को 19 रन से हराया। चौहान की शतकीय पारी की मदद से सेना ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 241 रन बनाने के बाद त्रिपुरा की पारी को 48वें ओवर में 222 रन पर समेट दिया। एक अन्य मैच में गौरव यादव(45 रन पर पांच विकेट) और नमन ओझा (नाबाद 60 रन) के शानदार खेल से मध्य प्रदेश ने रेलवे को तीन विकेट से हराया।

Open in app