टीम इंडिया से बाहर चल रहे गंभीर ने खेली धमाकेदार पारी, इस टीम से खेलते हुए दिलाई 165 रनों से जीत

दिल्ली की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने उन्मुक्त चंद (69) के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़ दिए।

By सुमित राय | Published: September 28, 2018 9:16 PM

Open in App

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। कप्तान गौतम गंभीर (151) की धमाकेदार पारी की बदौलत दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में केरल को 165 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 392 रन बनाए। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी केरल की टीम पूरे 50 ओवर खेल कर भी लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाई और आठ विकेट पर 227 रन ही बना सकी।

दिल्ली की ओर से दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने उन्मुक्त चंद (69) के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़ दिए। गंभीर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और पारी में 104 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। हालांकि गंभीर 295 के कुल स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए और 151 रन बनाकर लौटे। इसके बाद ध्रुव शौरे 69 गेंदों पर चार चौके और सात छक्कों की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद रहे।

393 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की शुरुआत खराब रही। टीम ने 12 के स्कोर पर पहला विकेट और 31 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया। इसके बाद संजू सैमसन और कप्तान सेचिन बेबी ने पारी को संभाला, लेकिन बड़ी पारी खेलने से चूक गए। दोनों बल्लेबाज 47-47 रन बनाकर आउट हुए। केरल के लिए वीए जगदीश ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। दिल्ली के लिए पवन नेगी ने तीन, नवदीप सैनी और नीतीश राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। ललित यादव को एक सफलता मिली।

टॅग्स :गौतम गंभीरविजय हजारे ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या