Vijay Hazare Trophy 2024-25: 139 रन, 127 गेंद, 17 चौके और 3 छक्के, मयंक अग्रवाल की विस्फोटक पारी, शाहरुख खान ने उड़ाए 13 चौके-7 छक्के, 85 बॉल और 132 रन

Vijay Hazare Trophy 2024-25: कप्तान मयंक अग्रवाल ने नाबाद 139 रन (17 चौके और 3 छक्के) की पारी खेली जिससे कर्नाटक ने ग्रुप सी मुकाबले में पंजाब पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2024 22:05 IST2024-12-26T22:03:21+5:302024-12-26T22:05:10+5:30

Vijay Hazare Trophy 2024-25 bcci 139 runs 127 balls, 17 fours and 3 sixes Mayank Agarwal explosive innings Shahrukh Khan hit 13 fours-7 sixes, 85 balls and 132 runs | Vijay Hazare Trophy 2024-25: 139 रन, 127 गेंद, 17 चौके और 3 छक्के, मयंक अग्रवाल की विस्फोटक पारी, शाहरुख खान ने उड़ाए 13 चौके-7 छक्के, 85 बॉल और 132 रन

Mayank

Highlightsअनमोलप्रीत सिंह ने सर्वाधिक 51 रन बनाए।पंजाब की टीम 247 रन पर आउट हो गई। हरियाणा ने झारखंड को 64 रन से हराया।

Vijay Hazare Trophy 2024-25: मयंक अग्रवाल की नाबाद 139 रन की पारी से कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां पंजाब को एक विकेट से हराया, जबकि मुंबई और महाराष्ट्र ने अपने-अपने मैचों में नौ विकेट के समान अंतर से जीत दर्ज की। हरियाणा ने एक अन्य मैच में झारखंड को 64 रन से हराया जबकि हैदराबाद में बारिश के कारण ग्रुप ई की टीमों केरल बनाम मध्य प्रदेश और बंगाल बनाम त्रिपुरा के मैच नहीं हो पाए और उन्हें अंक बांटने पड़े। कप्तान अग्रवाल ने नाबाद 139 रन (17 चौके और 3 छक्के) की पारी खेली जिससे कर्नाटक ने ग्रुप सी मुकाबले में पंजाब पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से अनमोलप्रीत सिंह ने सर्वाधिक 51 रन बनाए।

उसके अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा (17), प्रभसिमरन सिंह (26), नेहल वढेरा (37), अनमोल मल्होत्रा ​​(42) और सनवीर सिंह (35) दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसके जवाब में कर्नाटक ने लगातार विकेट गंवाए लेकिन अग्रवाल ने एक छोर संभाले रखा और 127 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए, जिससे उनकी टीम ने नौ विकेट पर 251 रन बनाए।

मुंबई में ग्रुप सी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। उसने अरुणाचल को 32.2 ओवर में केवल 73 रन पर आउट कर दिया और इसके बाद 5.3 ओवर में एक विकेट पर 77 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। मुंबई की तरफ से अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए।

महाराष्ट्र ने भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ग्रुप बी के मैच में मेघालय को नौ विकेट से हरा दिया। मेघालय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन पर आउट हो गई। महाराष्ट्र ने 19.2 ओवर में एक विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। महाराष्ट्र की जीत के नायक सिद्धेश वीर रहे जिन्होंने पहले तीन विकेट लिए और बाद में 66 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए।

विजयनगरम में ग्रुप डी मुकाबले में विदर्भ ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज यश ठाकुर की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को केवल 80 रन पर आउट कर दिया और फिर 18 ओवर में दो विकेट पर 83 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। विशाखापट्टनम में खेले गए ग्रुप डी के मैच में तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 114 रन से हराया।

तमिलनाडु ने शाहरुख खान की 85 गेंदों में 13 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन और मोहम्मद अली की नाबाद 76 रन (75 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) की बदौलत निर्धारित 47 ओवर में पांच विकेट पर 284 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 32.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से कप्तान रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।

Open in app