विजय हजारे ट्रॉफी: विजय शंकर के शतक से तमिलनाडु ने असम को रौंदा, अनुकूल रॉय की तूफानी पारी से झारखंड की जीत

Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु ने असम को 130 रन से रौंदा तो झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को दी मात, हरियाणा ने झारखंड को रौंदा

By भाषा | Published: September 27, 2018 08:32 PM2018-09-27T20:32:04+5:302018-09-27T20:32:04+5:30

Vijay Hazare Trophy 2018: Vijay Shankar guide Tamil Nadu to win over Assam, Jharkahn beat j&k | विजय हजारे ट्रॉफी: विजय शंकर के शतक से तमिलनाडु ने असम को रौंदा, अनुकूल रॉय की तूफानी पारी से झारखंड की जीत

विजय शंकर ने तमिलनाडु के लिए ठोका शतक

googleNewsNext

चेन्नई, 27 सितंबर: चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान विजय शंकर की 129 रन की पारी की बदौलत तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप सी लीग मैच में गुरुवार को यहां असम को 130 रन से हरा दिया।

विजय शंकर ने 99 गेंद की अपनी पारी में सात छक्के और इतने ही चौके मारे। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 334 रन बनाए जिसके जवाब में असम की टीम 44 .1 ओवर में 204 रन पर सिमट गई।

विजय शंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद एन जगदीशन (37) और अभिनव मुकुंद (71) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। बाबा अपराजित ने भी 92 रन की पारी खेली और कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की।

अंगूठे में चोट के कारण दो मैचों से बाहर रहे विजय शंकर ने 16 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 83 गेंद में शतक पूरा किया। असम की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

तमिलनाडु की टीम पांच मैचों में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर चल रही है जबकि झारखंड 18 अंक के साथ शीर्ष पर है। एक अन्य मैच में बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम (17 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट की बदौलत झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 73 रन से हराया।

झारखंड की टीम एक समय 88 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज अनुकूल रॉय के नाबाद 96 रन की बदौलत आठ विकेट पर 221 रन बनाने में सफल रही। राय ने अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के मारे।

इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 76 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे लेकिन 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद मुदासिर (नाबाद 53, 28 गेंद, दो चौके, छह छक्के) की तूफानी पारी की बदौलत टीम 148 रन तक पहुंचने में सफल रही।

एक अन्य मैच में प्रमोद चंदीला की 88 रन की पारी की बदौलत हरियाणा ने राजस्थान को 147 रन से हराया। हरियाणा की टीम 49.2 ओवर में 304 रन पर सिमट गई जिसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 157 रन पर ढेर हो गई।

Open in app