बिहार ने दर्ज की विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत, बड़ौदा ने रेलवे को रौंदा

बड़ौदा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए रविवार को विजय हजारे ट्राफी के एलीट ग्रुप ए मैच में रेलवे को 180 रन से शिकस्त दी।

By भाषा | Published: September 30, 2018 08:28 PM2018-09-30T20:28:35+5:302018-09-30T20:30:15+5:30

vijay hazare trophy 2018 bihar beats sikkim by 292 runs to script biggest win | बिहार ने दर्ज की विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत, बड़ौदा ने रेलवे को रौंदा

बिहार ने दर्ज की विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत, बड़ौदा ने रेलवे को रौंदा

googleNewsNext

नई दिल्ली, 30 सितंबर: बिहार ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में सिक्किम को महज 46 रन पर समेट कर 292 रन की रिकार्ड जीत दर्ज की। विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले बड़ौदा ने पिछले सत्र में असम को 279 रन से हराया था। 

बिहार ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर रहमतुल्लाह के 103 गेंद में 156 रन की पारी की बदौलत 338 रन का स्कोर खड़ा किया जिन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 10 चौके और आठ छक्के जमाये। सलामी बल्लेबाज बाबुल कुमार (112 गेंद में 92 रन) ने दूसरे छोर पर उनका साथ दिया जिससे दोनों ने 166 रन की साझेदारी निभायी। 

इसके जवाब में सिक्किम की टीम 31 ओवर में 46 रन पर सिमट गयी, उसके केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। बिहार के लिये कप्तान केशव कुमार और अनुनय सिंह ने तीन तीन जबकि रेहान खान ने दो विकेट प्राप्त किये। 

यह बिहार की लगातार पांचवीं जीत है, जिससे उनके छह मैचों में 22 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रही उत्तराखंड से पूरे छह अंक की बढ़त बनाये हैं। 

बड़ौदा ने रेलवे को 180 रन से रौंदा

बड़ौदा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए रविवार को विजय हजारे ट्राफी के एलीट ग्रुप ए मैच में रेलवे को 180 रन से शिकस्त दी। इस जीत से बड़ौदा अगले दौर में प्रवेश करने की दौड़ में बना हुआ है क्योंकि ग्रुप से पांच टीमें अंक और नेट रन रेट की बदौलत दूसरे दौर में प्रवेश कर सकती हैं। 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम ने नौ विकेट पर 269 रन का स्कोर बनाया जिसके बाद उसने रेलवे केा महज 89 रन पर समेट दिया। बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज आदित्य वाघमोड़े (74) शीर्ष स्कोरर रहे जबकि मध्यम गति के बाबाशफी पठान (25 रन देकर पांच विकेट) ने पांच विकेट चटकाये और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी।

बड़ौदा ने केदार देवधर (44) की मदद से सकारात्मक शुरूआत की, उन्होंने और वाघमोड़े ने पहले विकेट के लिये 88 रन जोड़े। क्रृणाल पंड्या (62) और कप्तान दीपक हुड्डा (54) ने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभायी जिसके बाद रेलवे के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए बड़ौदा को 269 रन ही बनाने दिये। 

पठान की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी करने वाले बड़ौदा के गेंदबाजों ने रेलवे को 89 रन पर आल आउट कर दिया। एलीट ग्रुप ए के अलूर में अन्य मुकाबले में स्पिनर श्रेयस गोपाल और के गौतम की बदौलत कर्नाटक ने विदर्भ पर छह विकेट की जीत हासिल की। इन दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाये। 

वहीं सूर्य कुमार यादव (नाबाद 123) के शतक से मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को छह विकेट से हराया। 

Open in app