विजय हजारे एकदिवसीय ट्राफीः पुडुचेरी ने सिक्किम को रौंदा, उत्तराखंड ने नगालैंड को हराया

राजीव को बायें हाथ के स्पिनर सागर उदेशी का भी साथ मिला जिन्होंने महत सात रन खर्चकर तीन विकेट लिये। सिक्किम की टीम 36.3 ओवर में 112 रन पर आउट हो गयी। पुडुचेरी के सलामी बल्लेबाज पारस डोगरा और अरुण कार्तिक ने महज 11.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

By भाषा | Published: October 08, 2019 7:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देडोगरा ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 41 गेंद की नाबाद पारी में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन बनाये। पुडुचेरी की टीम छह मैचों में चार जीत के साथ 20 अंक लेकर ग्रुप की तालिका में शीर्ष पर है।

तेज गेंदबाज ए. राजीव (37 रन पर छह विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से पुडुचेरी ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्राफी के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में मंगलवार को यहां सिक्किम को 10 विकेट से हराकर शीर्ष पर अपनी जगह मजबूत की।

राजीव को बायें हाथ के स्पिनर सागर उदेशी का भी साथ मिला जिन्होंने महत सात रन खर्चकर तीन विकेट लिये। सिक्किम की टीम 36.3 ओवर में 112 रन पर आउट हो गयी। पुडुचेरी के सलामी बल्लेबाज पारस डोगरा और अरुण कार्तिक ने महज 11.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

डोगरा ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 41 गेंद की नाबाद पारी में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन बनाये जबकि कार्तिक 29 गेंद में 41 रन पर नाबाद रहे। पुडुचेरी की टीम छह मैचों में चार जीत के साथ 20 अंक लेकर ग्रुप की तालिका में शीर्ष पर है।

ग्रुप के दूसरे मुकबाले में उत्तराखंड ने नगालैंड को सात विकेट से हराया जिससे टीम 18 अंक के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर है। प्लेट ग्रुप से सिर्फ एक टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। स्टुअर्ट बिन्नी (107) की शतकीय पारी के बाद भी नगालैंड की टीम 44.5 ओवर में 174 रन पर आउट हो गयी।

बिन्नी ने 108 गेंद की पारी में सात चौके और इतने ही छक्के लगाये। उन्हें हालांकि दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला। अवनीश सुधा और तन्मय श्रीवास्तव ने तीसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी कर उत्तराखंड को 36.2 ओवर में जीत दिला दी।

अवनीश ने 71 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 77 रन बनाये जबकि तन्मय ने 97 गेंद की नाबाद पारी में 54 रन बनाये। 

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीसिक्किमउत्तराखण्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या