Viacom18 BCCI Domestic: प्रसारण अधिकार 5,963 रुपये में हासिल किए, सितंबर, 2023 से मार्च, 2028 तक, जानें क्या है 

Viacom18 BCCI Domestic:  मीडिया और मनोरंजन फर्म वायकॉम18 ने भारत में होने वाले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 02, 2023 5:50 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शर्तों में कुछ संशोधन पेश किए हैं।जियोसिनेमा पर आईपीएल मैचों का सजीव प्रसारण कर पूरे बाजार में खलबली मचा दी थी।प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए ई-नीलामी 31 अगस्त को की गई।

Viacom18 BCCI Domestic: वायकॉम18 ने हाल ही में भारत के अंतरराष्ट्रीय खेलों के प्रसारण के लिए विशेष अधिकार हासिल किए हैं। अब घरेलू क्रिकेट के 70-140 दिनों के बीच प्रसारण की आवश्यकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शर्तों में कुछ संशोधन पेश किए हैं।

प्रमुख मीडिया और मनोरंजन फर्म वायकॉम18 ने भारत में होने वाले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे ये प्रसारण अधिकार 5,963 रुपये में सितंबर, 2023 से मार्च, 2028 तक के लिए मिले हैं।

प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के नियंत्रण वाली मीडिया कंपनी की टक्कर स्टार इंडिया और सोनी जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से थी। वायकॉम18 ने इसी साल अपने ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मंच जियोसिनेमा पर आईपीएल मैचों का सजीव प्रसारण कर पूरे बाजार में खलबली मचा दी थी।

प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए ई-नीलामी 31 अगस्त को की गई। बयान के मुताबिक, “वायकॉम18 ने सितंबर 2023-मार्च 2028 के लिए बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए विशेष मीडिया अधिकार हासिल किए।

नेटवर्क ने अगले पांच वर्षों के लिए 5,963 करोड़ रुपये से भारतीय उपमहाद्वीप और वैश्विक टेलीविजन और डिजिटल अधिकार दोनों जीते।” वायकॉम18 ने इससे पहले 20,500 करोड़ रुपये की भारी रकम से 2023-27 के लिए आईपीएल के डिजिटल अधिकार हासिल किए थे।

टॅग्स :बीसीसीआईरिलायंस जियोआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या