मुरली विजय ने CSK को बताया IPL की ‘विशेष टीम’, कहा- महान खिलाड़ियों के साथ मिला मौका

साल 2009 से 2013 तक लगातार पांच सत्र तक टीम से जुड़े रहने वाले मुरली विजय चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सभी 3 खिताबी जीत का हिस्सा रहे हैं...

By भाषा | Updated: April 15, 2020 16:25 IST2020-04-15T16:25:51+5:302020-04-15T16:25:51+5:30

Veteran opening batsman Murali Vijay dubs CSK as special side in IPL | मुरली विजय ने CSK को बताया IPL की ‘विशेष टीम’, कहा- महान खिलाड़ियों के साथ मिला मौका

मुरली विजय ने CSK को बताया IPL की ‘विशेष टीम’, कहा- महान खिलाड़ियों के साथ मिला मौका

अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने बुधवार को अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग की विशेष टीम करार दिया क्योंकि ‘विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी’ इसका हिस्सा हैं।

विजय 2009 से 2013 तक पांच सत्र तक टीम के साथ थे और 2018 में फिर टीम से जुड़े। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की वेबसाइट पर कहा, ‘‘चेन्नई सुपरकिंग्स बहुत ही विशेष टीम है। जिस तरह के खिलाड़ी पहली नीलामी में टीम से जुड़े, वे विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं।’’

उन्होंने फ्रेंचाइजी में शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम युवाओं के लिये यह बहुत सम्मान की बात थी कि हमें ड्रेसिंग रूम में कुछ महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिला। आप उन्हें देखकर और उनके साथ होने से ही काफी कुछ सीख जाते हो।’’

भारत के लिये 61 टेस्ट खेल चुके 36 साल के मुरली विजय चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये सभी तीन खिताबी जीत का हिस्सा रहे हैं। इस सीजन कोरोना वायरस के चलते फिलहाल आईपीएल स्थगित कर दिया गया है।

Open in app