टीम इंडिया ने कोचिंग स्टॉफ के किया था बाहर?, इस फ्रेंचाइजी से जुड़े अभिषेक नायर

पहला अवसर नहीं है जबकि अभिषेक नायर वॉरियर्स की टीम के साथ काम करेंगे। वह टूर्नामेंट के पहले सत्र के दौरान भी टीम की मदद कर चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2025 18:15 IST2025-07-25T18:14:21+5:302025-07-25T18:15:29+5:30

UP Warriorz roped Abhishek Nayar new head coach ahead 4th season Women's Premier League replacing Jon Lewis | टीम इंडिया ने कोचिंग स्टॉफ के किया था बाहर?, इस फ्रेंचाइजी से जुड़े अभिषेक नायर

file photo

Highlights पहले यूपी वॉरियर्स के साथ काम करने का आनंद लिया था।मैं इस नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं। भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच भी खेले।

मुंबईः भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स ने शुक्रवार को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। नायर को हाल ही में भारतीय पुरुष टीम के सहायक कोच के पद से हटा दिया गया था। वह एक साल से भी कम समय तक भारतीय टीम से जुड़े रहे। वॉरियर्स में वह जॉन लुईस की जगह लेंगे जिनसे फ्रेंचाइजी ने हाल में नाता तोड़ दिया था। यह पहला अवसर नहीं है जबकि नायर वॉरियर्स की टीम के साथ काम करेंगे। वह टूर्नामेंट के पहले सत्र के दौरान भी टीम की मदद कर चुके हैं।

नायर ने कहा, ‘‘मैंने पहले यूपी वॉरियर्स के साथ काम करने का आनंद लिया था और मैं इस नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं। डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार मंच है और मैं एक मजबूत टीम बनाने के लिए प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले नायर ने 2019 में संन्यास लेने से पहले भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच भी खेले।

इसके बाद वह कोचिंग से जुड़ गए। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2024 में जब आईपीएल का खिताब जीता था तब नायर उसके सहायक कोच थे। उन्होंने 2018 में केकेआर अकादमी के कोच के रूप में भी काम किया है और 2022 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के मुख्य कोच थे।

गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद नायर को भारतीय पुरुष टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था और वह इस साल की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उसके बाद उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया। इसके बाद वह फिर से केकेआर के सहायक कोच बन गए थे।

Open in app