अंडर-19 वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में

दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 189 रन ही बना सकी।

By विनीत कुमार | Published: January 24, 2018 2:44 PM

Open in App

पाकिस्तान ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बुधवार को क्राइस्टचर्च में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 189 रन ही बना सकी। केवल 43 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए वेंडिले मैक्वेटू ने 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेलते हुए टीम को मुश्किलों उबारा। 

इसके जवाब में पाकिस्तान ने यह लक्ष्य 47.5 ओवरों में ही 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और एक समय उसकी आधी टीम 111 रनों पर पविलियन लौट चुकी थी। हालांकि, इस मुश्किल वक्त में अली जरयाब (74 नाबाद) ने एक छोड़ थामे रखा और टीम को जीत के दरवाजे तक ले आए। 

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को ही इंग्लैंड को 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी। अभी टूर्नामेंट में दो क्वॉर्टर फाइनल खेले जाने बाकी है। टूर्नामेंट का तीसरा क्वॉर्टर फाइनल गुरुवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का चौथा और आखिरी क्वॉर्टर फाइनल शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है।

टॅग्स :अंडर19 वर्ल्ड कपपाकिस्तानन्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या