पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली अंडर-19 भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया। इस मैच में जहां 94 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर से हुई वहीं, भारत के तेज गेंदबाज 18 साल के कमलेश नागरकोटी को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं।
नागरकोटी ने इस मैच में 7 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके। लेकिन सबसे खास बात उनकी स्पीड रही, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।
नागरकोटी ने स्पीड से किया सभी को हैरान
नागरकोटी ने इस मैच में सबसे तेज 147 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद डाली। यह मैच की सबसे तेज गेंद रही और माना जा रहा है कि जिस उम्र के खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट हो रहा है, उस लिहाज से यह मौजूदा टूर्नामेंट की भी सबसे तेज गेंद साबित होगी। महज 18 साल के नागरकोटी ने तो ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15वें ओवर में तो चार गेंदें ऐसी डाली 144 किलोमीटर प्रतिघंटे या फिर इससे ज्यादा की रफ्तार वाली थी।
सहवाग ने भी की तारीफ
विरेंद्र सहवाग ने नागरकोटी और टीम इंडिया की सराहना करते हुए लिखा, 'हमारे खिलाड़ियों की ओर से अच्छी पेस। ऑस्ट्रेलिया को हराकर ठोस शुरुआत। ऐसी ही भूख और निरंतरता जारी रहे।'
फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने भी इस मैच के बाद टीम इंडिया और खासकर कमलेश नागरकोटी की तारीफ की।