भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे क्रिकेटर ने की उम्र में धोखाधड़ी, एक साल के लिए सस्पेंड

Manjot Kalra: भारत को 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में शतक जड़कर खिताब जिताने वाले मनजोत कालरा उम्र संबंधी धोखाधड़ी के बाद एक साल के लिए निलंबित

By भाषा | Published: January 2, 2020 07:48 AM2020-01-02T07:48:47+5:302020-01-02T07:48:47+5:30

Under-19 World Cup hero Manjot Kalra suspended for one year from Ranji Trophy for ‘age-fraud’ | भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे क्रिकेटर ने की उम्र में धोखाधड़ी, एक साल के लिए सस्पेंड

मनोजत कालरा को किया गया रणजी खेलने से एक साल के लिए निलंबित

googleNewsNext
Highlightsमनजोत कालरा को किया गया रणजी खेलने से एक साल के लिए सस्पेंडमनजोत कालरा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जड़ा था शतक

नई दिल्ली: पिछले अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में शतक जड़ने वाले बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा को अंडर-16 और अंडर-19 के दिनों में उम्र में कथित धोखाधड़ी करने के लिये डीडीसीए के निवर्तमान लोकपाल ने रणजी ट्रॉफी खेलने से एक साल के लिये निलंबित कर दिया है।

इसी तरह के अपराध में हालांकि दिल्ली की सीनियर टीम के उप कप्तान नीतीश राणा को कुछ समय के लिये छोड़ दिया गया है क्योंकि यह साबित करने के लिये अधिक दस्तावेजों की मांग की गयी है कि उन्होंने जूनियर स्तर पर उम्र में धोखाधड़ी की थी। एक अन्य अंडर-19 खिलाड़ी शिवम मावी का मामला बीसीसीआई को सौंपा गया है क्योंकि वह सीनियर क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मनजोत कालरा को इस सत्र में रणजी खेलने से रोका गया

निवर्तमान लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बदर दुरेज अहमद ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन आदेश पारित किया। उन्होंने कालरा को आयु वर्ग क्रिकेट में दो साल के लिये खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में खेलने से रोक दिया गया है। बीसीसीआई रिकॉर्ड के अनुसार कालरा की उम्र 20 साल 351 दिन है। वह पिछले सप्ताह दिल्ली अंडर-23 की तरफ से बंगाल के खिलाफ खेले थे जिसमें उन्होंने 80 रन बनाये थे।

वह रणजी टीम में शिखर धवन की जगह लेने की कतार में थे लेकिन अब वह नहीं खेल पाएंगे। राणा के मामले में लोकपाल ने डीडीसीए से उनकी स्कूल से पूछताछ करने के लिये कहा है। उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र से संबंधित विशेष दस्तावेजों को जुटाने और उन्हें अगली सुनवाई में पेश करने के लिये कहा है। लेकिन सवाल यह है कि जब पुराने लोकपाल नहीं हैं तो क्या लोकपाल पद पर नियुक्त किये गये न्यायमूर्ति दीपक वर्मा नये सिरे से जांच करेंगे?

किसी को यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि कालरा को उम्र में धोखाधड़ी के लिये सीनियर स्तर की क्रिकेट खेलने से क्यों रोका गया है। डीडीसीए महासचिव विनोद तिहाड़ा ने कहा, ‘‘उन्हें क्लब मैचों में खेलने से भी रोक दिया गया है। अब उनके माता-पिता नये लोकपाल के सामने आदेश बदलने के लिये अपील करेंगे। तब तक डीडीसीए उसे रणजी ट्रॉफी के लिये नहीं चुन सकता। हम कुछ नहीं कर सकते।’’

पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच के लिये चयनकर्ताओं ने धवन और इशांत शर्मा के स्थान पर मध्यक्रम के बल्लेबाज वैभव कांडपाल और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सिद्धांत शर्मा को चुना है। 

Open in app