अंडर-19 वर्ल्ड कप: फाइनल में पहुंची भारतीय टीम पर बरसेंगे पैसे, BCCI की घोषणा

भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में छठी बार फाइनल में पहुंची है। भारत का मुकाबला अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से है।

By विनीत कुमार | Published: January 30, 2018 01:33 PM2018-01-30T13:33:12+5:302018-01-30T13:38:29+5:30

under 19 world cup bcci will announce cash award for indian team | अंडर-19 वर्ल्ड कप: फाइनल में पहुंची भारतीय टीम पर बरसेंगे पैसे, BCCI की घोषणा

अंडर-19 वर्ल्ड कप

googleNewsNext

पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने ईनाम देने की घोषणा की है। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने मंगलवार को बताया कि बोर्ड इन खिलाड़ियों के लिए कैश अवॉर्ड की घोषणा करेगा।

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए सेमीफाइनल में जीत के बाद टीम को बधाई देते हुए सीके खन्ना ने कहा,' मैं पूरी टीम और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देता हूं। अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों का राहुल ने जिस तरह मार्गदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है। उनकी वजह से आज हमारे पास बेहतरीन अंडर-19 क्रिकेटर हैं।'  

खन्ना ने साथ ही कहा, 'बीसीसीआई इन खिलाड़ियों का सम्मान करेगी और कैश अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।'

भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में छठी बार फाइनल में पहुंची है। भारत का मुकाबला अब टूर्नामेंट के फाइनल में 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था।

Open in app