U19 World Cup: यश धुल और शेख रशीद की बदौलत भारत लगातार चौथी बार फाइनल में, इंग्लैंड से खिताबी भिड़ंत

U19 World Cup: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट का फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा।

By विनीत कुमार | Published: February 3, 2022 07:46 AM2022-02-03T07:46:48+5:302022-02-03T13:37:55+5:30

Under 19 World Cup 2022 India reach fourth successive final after beating Australia | U19 World Cup: यश धुल और शेख रशीद की बदौलत भारत लगातार चौथी बार फाइनल में, इंग्लैंड से खिताबी भिड़ंत

भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा (फोटो- बीसीसीआई, ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया।भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 290 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 194 पर सिमट गई।भारत के लिए यश धुल ने 110 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि रशीद ने 94 रन की पारी खेली

U19 World Cup: कप्तान यश धुल के शतक और उप कप्तान शेख रशीद के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 96 रनों से हराकर भारत फाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम अब फाइनल में 5 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा है। 

इंग्लैंड भी बिना कोई मैच गवाएं फाइनल में पहुंचा है। इंग्लैंड ने इससे पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था। भारत ने सबसे अधिक 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत लगातार चौथी बार फाइनल में

एंटिगा में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में 194 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए धुल ने रन आउट होने से पहले 110 रन बनाए जबकि रशीद ने 94 रन की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया की हालांकि शुरुआत ठोस रही। टीम एक समय 17 ओवर में 71 रन बना चुकी थी और उसका एक विकेट गिरा था लेकिन 125 रनों के स्कोर तक उसके 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। भारत की ओर से विक्की ओस्तवाल ने तीन विकेट झटके। वहीं निशांत सिंधू और रवि कुमार ने भी दो-दो विकेट लिए।

भारत की ओर से यश धुल और शेख रशीद की दमदार बल्लेबाजी

धुल और रशीद ने टीम को शुरुआती दो झटकों से उबारा और 290 के मजबूत स्कोर तक भारत को पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभाई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (06) का विकेट आठवें ओवर में 16 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। 

विलियम साल्जमैन (57 रन देकर दो विकेट) की गेंद रघुवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उनके स्टंप उखाड़ गयी। दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (16) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और भारत को दूसरा झटका 37 रन पर लगा। इसके बाद धुल और रशीद ने गजब का संयम दिखाया और भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इस दौरान धुल ने अपना शतक पूरा किया लेकिन रशीद छह रन से 100 रन बनाने से चूक गये।

Open in app