उमेश यादव ने किया लक्ष्मण-द्रविड़ से भिड़ंत को याद, कहा, 'उनके खिलाफ बॉलिंग करने को लेकर डरा हुआ था'

Umesh Yadav: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दलीप ट्रॉफी 2008-09 में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के खिलाफ गेंदबाजी करने को लो याद किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 07, 2020 3:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देउमेश यादव की 2008-09 दलीप ट्रॉफी मैच में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ से भिड़ंत हुई थी उमेश यादव ने उस मैच में पहली पारी में लक्ष्मण और द्रविड़ दोनों को सस्ते में आउट कर दिया था

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दलीप ट्रॉफी 2008-09 में सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेले गए मैच के दौरान राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण से हुए मुकाबले को याद किया है। द्रविड़ और लक्ष्मण को टेस्ट इतिहास के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। 

इन दोनों ने सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को नए मुकाम तक पहुंचाया था। लक्ष्मण और द्रविड़ के बीच 2001 के कोलकाता टेस्ट के दौरान हुई 376 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलो ऑन खेलने के बावजूद वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की थी।

लक्ष्मण और द्रविड़ का सामना करने को लेकर डरे थे उमेश यादव

इन दो महान खिलाड़ियों से पहली बार हुई भिड़ंत के बारे में पूछे जाने पर उमेश यादव ने क्रिकबज के शो स्पाइसी पिच को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह उनका सामना करने को लेकर नर्वस थे।

उमेश ने कहा, 'जब मैं दलीप ट्रॉफी मैच खेलने गया और मैं जिस टीम के खिलाफ खेलूंगा और द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करूंगा के बारे में जानकर आंतकित हो गया था। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं दबाव में उतना अच्छा स्पैल फेकूंगा।'

उस मैच में उमेश यादव ने पहली पारी में लक्ष्मण को 13 और द्रविड़ को 7 रन पर आउट करते हुए पारी में पांच विकेट झटके थे। इस गेंदबाज का अपने उस शानदार प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढ़ा और इसके 16 महीने बाद ही उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया।

उमेश ने कहा, 'मैंने साउथ जोन के लिए पारी में 5 विकेट झटके और मुझे लक्ष्मण और द्रविड़ के विकेट मिले। इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला।'

यादव ने कहा, लोग कहते हैं कि उनकी परिस्थिति मुश्किल है या उन्होंने बहुत मुश्किल जीवन देखा और यहां तक पहुंचने के लिए संघर्ष किया है। मैं कहता हूं कि सबके जीवन में कठिनाई है, किसी के लिए ये आसान नहीं होता है सबसे प्रमुख चीज है खुद पर यकीन रखना और अगर आप खुद पर भरोसा रखते हैं तो आपको सफलता जरूरत मिलेगी और।' 

टॅग्स :उमेश यादवराहुल द्रविड़वीवीएस लक्ष्मणदलीप ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या