पीसीबी के पूर्व चेयरमैन का चौंकाने वाला बयान, 'उमर अकमल मिर्गी से पीड़ित, वह खुद के लिए खेलते हैं'

Umar Akmal: पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उमर अकमल मिर्गी से पीड़ित हैं और वह खुद के लिए खेलते हैं

By भाषा | Published: May 01, 2020 10:33 AM

Open in App
ठळक मुद्देउमर बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर लेकिन वह खुद को टीम से बड़ा समझते हैं: नजम सेठीउमर टीम के लिये नहीं खुद के लिये खेलते हैं, वह अनुशासन की परवाह नहीं करते: नजम सेठी

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने खुलासा किया है कि प्रतिबंधित बल्लेबाज उमर अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं जिसके लिये उसने उपचार लेने से इनकार कर दिया था। उमर पर हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पहले भ्रष्ट संपर्कों की सूचना नहीं देने के कारण तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था।

सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के प्रमुख रहे। उन्होंने कहा कि जब वह बोर्ड के अध्यक्ष बने तो उन्होंने जिस पहली समस्या का सामना किया वह उमर से जुड़ी थी।

सेठी ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘हमारे पास चिकित्सा रिपोर्ट थी जिसमें पुष्टि की गयी थी उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और हमने उन्हें वेस्टइंडीज से वापस बुला दिया। जब मैं उनसे मिला तो मैंने उसनसे कहा कि यह गंभीर समस्या है और उन्हें विश्राम लेकर उचित उपचार कराने की जरूरत है। लेकिन वह यह मानने के लिये तैयार ही नहीं थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी हो मैंने उन्हें दो महीने तक खेलने से रोक दिया लेकिन बाद में हमने चिकित्सा रिपोर्ट चयनकर्ताओं के पास भेज दी और उन पर फैसला छोड़ दिया क्योंकि मुझे उनके काम में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं था।’’

मिर्गी केंद्रीय तंत्रिता तंत्र (न्यूरोलॉजिकल) से जुड़ी बीमारी है जिसमें मस्तिष्क की गतिविधियां असामान्य हो जाती है। सेठी ने इसके साथ ही कहा कि उमर बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर है लेकिन वह खुद को टीम से बड़ा समझते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अनुशासन में रहना पसंद नहीं है। वह टीम के लिये नहीं खुद के लिये खेलते हैं। वह अनुशासन की परवाह नहीं करते।’’ 

टॅग्स :उमर अकमलपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या