उमर अकमल के 3 साल के बैन पर भड़के बड़े भाई कामरान, कहा, 'इतनी कठोर सजा से हैरान हूं, वह देगा इसे चुनौती'

Kamran Akmal, Umar Akmal: कामरान अकमल ने उमर अकमल पर पीसीबी द्वारा लगाए गए तीन साल के बैन को कठोर बताते हुए उसकी आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 28, 2020 09:41 AM2020-04-28T09:41:47+5:302020-04-28T09:41:47+5:30

Umar Akmal 3-year ban is harsh punishment, says brother Kamran Akmal | उमर अकमल के 3 साल के बैन पर भड़के बड़े भाई कामरान, कहा, 'इतनी कठोर सजा से हैरान हूं, वह देगा इसे चुनौती'

कामरान अकमल ने छोटे भाई उमर अकमल पर लगाए गए पीसीबी के तीन साल के बैन की आलोचना की

googleNewsNext
Highlightsमैं उमर को दी गई कड़ी सजा से निश्चित तौर पर हैरान हूं: भाई कामरान अकमलपीसीबी ने फिक्सिंग ऑफर की जानकारी छुपाने के लिए उमर पर लगाया तीन साल का बैन

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल अपने भाई उमर अकलम के समर्थन में उतर आए हैं, जिन पर सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तीन साल का बैन लगा दिया। उमर अकमल के बैन को कठोर और 'समझने में मुश्किल' करार देते हुए कामरान ने कहा कि उनका भाई इस बैन के खिलाफ हर जगह अपील करेगा।

पीसीबी ने उमर अकमल पर ये बैन निलंबित पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान फिक्सिंग से जुड़ी जानकारी बोर्ड से छिपाने के लिए लगाया है। पीसीबी की अनुशासनात्मक समिति के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) फजल-ए-मिरान चौहान ने उमर अकमल को फिक्सिंग का ऑफर मिलने की जानकारी नहीं देने का दोषी पाते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को खेलने पर तीन साल का बैन लगा दिया था।

कामरान ने कहा, 'उमर की सजा कठोर, देंगे बैन को चुनौती'

अपने भाई उमर की सजा को कठोर बताते हुए कामरान अकमल ने इस पर निराशा जताई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कामरान अकमल ने कहा, 'मैं उमर को दी गई कठोर सजा से निश्चित तौर पर हैरान हूं। तीन साल का बैन बहुत कठोर है। वह निश्चित तौर पर सभी उपलब्ध मंचों में इस बैन के खिलाफ अपील करेंगे।'

57 टेस्ट, 153 वनडे, 58 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले कामरान ने कहा कि इसी तरह की गलती के लिए अन्य खिलाड़ियों को हल्की सजा दी गई थी। कामरान ने कहा, 'निश्चित तौर पर ये समझना मुश्किल है क्योंकि अन्य खिलाड़ियों को अतीत में एक ही गलती के लिए छोटे प्रतिबंध की सजा मिली थी। फिर भी उमर को इतनी कठोर सजा मिली थी।'

कामरान का इशारा मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ियों की तरफ था, जिनको ऐसे ही अपराध के लिए कम सजा मिली थी।

पाकिस्तान के लिए 121 वनडे, 16 टेस्ट और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले उमर अकमल ने अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 2019 में घरेलू टी20 के रूप में खेला था।

Open in app