भारत में गहराया कोरोना संकट, यूएई आईपीएल 2020 की मेजबानी की रेस में सबसे आगे

IPL 2020 in UAE? देश में कोरोना की बिगड़ती हुई स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल को देश से बाहर करवाने पर विचार कर रहा है, इसका आयोजन यूएई में हो सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 13, 2020 3:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोरोना से हालात बिगड़ने की वजह से आईपीएल का आयोजन यूएई में हो सकता हैइससे पहले आम चुनावों की वजह से 2014 में भी 20 मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या और इससे खराब होते हालात देखते हुए बीसीसीआईआईपीएल 2020 को देश से बाहर करने पर विचार कर रहा है। 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई आईपीएल 2020 की मेजबानी के प्रबल दावेदार के रूप में उभरा है। बीसीसीआई वर्तमान में टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहा है।

यूएई में हो सकता है आईपीएल 2020 का आयोजन!

इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'यूएई एक व्यवहार्य विकल्प है क्योंकि आपको जैव-सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। आदर्श रूप से, ऐसी जगह जहां किसी बाहरी व्यक्ति को आने अनुमति नहीं है और संयुक्त अरब अमीरात में, आपको ये मिल सकता है, जहां दो या तीन टीमों को एक पूरा होटल मिल जाए। आईपीएल में क्योंकि सभी देशों के खिलाड़ी होंगे, तो सुरक्षा के सर्वश्रेष्ठ उपाय जरूरी हैं, जिसमें कम यात्रा शामिल हो। ऐसे में यूएई हर पैमाने पर खरा उतरता है। साथ ही इसका अतीत में टूर्नामेंट की मेजबानी का इतिहास भी सहायक होगा।'

आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप पर आखिरी फैसला जुलाई में लिए जाने की संभावना है। इस टूनामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है, उसी समय बीसीसीआई भी आईपीएल का आयोजन करवाने की सोच रहा है।

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बीसीसीआई को आईपीएल की मेजबानी का ऑफर दिया था। 

इससे पहले दो बार आम चुनावों की वजह से 2009 में दक्षिण अफ्रीका और 2014 में यूएई में आईपीएल के 20 मैचों का आयोजन हो चुका है। 

 

टॅग्स :आईपीएल 2020बीसीसीआईकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या