IPL 2021 : 'मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे और फ्रेंचाइजियां पैसे बहा रहीं हैं', आईपीएल छोड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी का फूटा गुस्सा

एंड्रयू टाये के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने भी ‘व्यक्तिगत कारणों’ से आईपीएल से हटने का फैसला किया।

By भाषा | Published: April 26, 2021 10:26 PM2021-04-26T22:26:00+5:302021-04-26T22:48:29+5:30

Tye expressed surprise at the enormous expense of IPL franchises when people are not getting in hospitals | IPL 2021 : 'मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे और फ्रेंचाइजियां पैसे बहा रहीं हैं', आईपीएल छोड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी का फूटा गुस्सा

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlights एंड्रयू टाये ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल से बाहर होने का फैसला किया।टाये के बाद ऑस्ट्रेलिया के दो और खिलाड़ी ने टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया।आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को काफी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया रवाना होने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाये ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब देश में इतनी बड़ी स्वास्थ्य समस्या है तब फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर इतनी बड़ी रकम कैसे खर्च कर रहे हैं। 

टाये ने हालांकि कहा कि अगर लीग से कोविड-19 महामारी के कारण पीडित लोगों का तनाव कम हो रहा या उम्मीद की कोई किरण दिख रही तो इसे जारी रहना चाहिये। टाये ने कहा, ‘‘ इसे भारतीय दृष्टिकोण से देखें, तो ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी, सरकार ऐसे समय में आईपीएल पर इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं, जब देश में लोगों को अस्पताल नहीं मिल पा रहा है।’’ 

टाये ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘ अगर खेल के जारी रहने से लोगों का तनाव दूर होता है या आशा की एक झलक दिखती है जैसे सुरंग के उस पार प्रकाश होता है। अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि इसे जारी रखना चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं मानता हूं कि हर किसी का सोचने का एक तरीका नहीं है और मैं सभी के विचारों का सम्मान करता हूं।’’ 

उन्होंने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ी सुरक्षित है लेकिन उनके मन में यह सवाल रहता है कि वह कब तब सुरक्षित रहेंगे। इस 34 साल के खिलाड़ी ने भारत में कोरोना मामलों के बढने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया । टाये ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के पृथकवास के बढते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया । टाये ने रॉयल्स के लिये अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था और उन्हें एक करोड़ रूपये में खरीदा गया था । 

टाये ने सोमवार को दोहा से ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ इसके कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में पृथकवास के मामले बढ गए हैं । पर्थ सरकार पश्चिम आस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है।’’ उन्होंने कहा कि बबल में रहने की थकान भी एक कारण है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने सोचा कि देश में प्रवेश नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं । बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है। अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं ।’’ 

टाये के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने भी ‘व्यक्तिगत कारणों’ से आईपीएल से हटने का फैसला किया।’’ मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने हालांकि कहा कि अभी घर जाने का जोखिम लेने से बायो-बबल में रहना ज्यादा सुरक्षित है।

Open in app