ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली का बयान, बताया एशिया कप में टीम इंडिया के कौन से दो बल्लेबाज होंगे सबसे 'कामयाब'

Brett Lee: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बताया है कि कौन से दो बल्लेबाज एशिया कप में भारत के लिए होंगे सबसे महत्वपूर्ण

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 07, 2018 1:47 PM

Open in App

नई दिल्ली, 07 सितंबर: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का 2018 का इंग्लैंड दौरा खास कामयाबी लेकर नहीं आया। वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी 1-3 से गंवा चुकी है। भारतीय टीम ने करीब ढाई महीने लंबे इस दौरे पर सिर्फ टी20 सीरीज ही 2-1 से जीती है। 

अब टीम इंडिया की नजरें श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी एशियाई टीमों की मौजदूगी में 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में खिताबी जीत हासिल करने पर होगी। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है और टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज रहे ब्रेट ली ने एशिया कप के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों का नाम बताया है। ली ने एशिया कप के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से जारी बयान में कहा है, भारत के लिए एशिया कप में दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज-शिखर धवन और दूसरे रोहित शर्मा। मुझे उम्मीद है कि रोहित खुद भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और टीम से भी करवाएंगे क्योंकि उन्हें टीम की कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 वनडे खेलने वाले ली ने कहा, 'कोहली के न खेलने पर रोहित और धवन भारत के लिए दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज होंगे।'

41 वर्षीय ली ने कहा, महान विराट कोहली को टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। जो रोहित और शिखर को दम दिखाने का मौका देती है। इस बात की काफी चर्चा है कि रोहित बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की उनसे दूर जाकी स्विंग गेंदों को नहीं खेल पाते हैं। 

'लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि उन्हें यूएई में एक अलग शैली में खेलना होगा। हां, वे रोहित को निशाना बनाने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को लाएंगे,लेकिन मेरा मानना है कि यूएई की धीमी और गेंदें नीची रहने वाली विकेट पर रोहित दबदबा बनाएंगे। ये विकेट उनकी मदद करेगा।'

ब्रेट ली ने इस विकेट को लेकर धवन को थोड़ा सामंजस्य बिठाने की सलाह दी और कहा, धवन इंग्लैंड से खेलकर आ रहे हैं, 'लेकिन उन्हें अपनी तकनीक की कुछ चीजों को समायोजित करना होगा, जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि वह उन विकेटों पर खेलेंगे जो उनके अनूकल हैं।' 

ली ने कहा, 'वह हाल के सालों में भारत के उन सभी मैदानों पर खेले हैं जो धीमे और कम उछाल वाले हैं, और यूएई की विकेट उनके मुफीद होगी और उन्हें गेंद की लाइन पर खेलने की आजादी देगी।'

टॅग्स :शिखर धवनरोहित शर्माएशिया कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या