क्रिकेट जगत फिर से शर्मसार, फिक्सिंग के आरोप में इन खिलाड़ियों पर लगा आजीवन प्रतिबंध

सुनवाई के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने साक्ष्य सुने, जिनमें बताया गया कि तीनों खिलाड़ियों ने मैच फिक्स किए या मैच फिक्स करने की साजिश की।

By भाषा | Published: August 26, 2019 06:29 PM2019-08-26T18:29:28+5:302019-08-26T18:29:28+5:30

Two Hong Kong players banned from all cricket for life | क्रिकेट जगत फिर से शर्मसार, फिक्सिंग के आरोप में इन खिलाड़ियों पर लगा आजीवन प्रतिबंध

क्रिकेट जगत फिर से शर्मसार, फिक्सिंग के आरोप में इन खिलाड़ियों पर लगा आजीवन प्रतिबंध

googleNewsNext

हांगकांग के खिलाड़ियों इरफान अहमद और नदीम अहमद पर मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि उनके साथी खिलाड़ी हसीब अमजद पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

सुनवाई के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने साक्ष्य सुने, जिनमें बताया गया कि तीनों खिलाड़ियों ने मैच फिक्स किए या मैच फिक्स करने की साजिश की। इसके अलावा दो साल की अवधि में फिक्सरों द्वारा संपर्क किये जाने की सूचना भी नहीं दी।’’

आईसीसी महाप्रबंधक (एसीयू) एलेक्स मार्श ने कहा, ‘‘लंबी और पेचीदा जांच के बाद पाया गया कि इस दौरान अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने मैच को प्रभावित करने का सुनियोजित प्रयास किया।’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों अहमद भाइयों ने दूसरों को भी भ्रष्ट बनाने की कोशिश की। मुख्य आरोप स्काटलैंड और कनाडा के खिलाफ मैचों को लेकर है जिसमें उन्होंने कुछ खास ओवर फिक्स किए।’’

Open in app