World Cup 2023 Final: ट्रेविस हेड विश्वकप में चौथे बल्लेबाज बने, जिन्हें सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया

भारत की ओर से मोहिंदर अमरनाथ को साल 1983 में पहली बार ये कामयाबी हाथ लगी थी। उनके बाद श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा को साल 1996 में अपनी टीम की खिताबी दौड़ में यह कारनामा करने को प्राप्त हुआ था।

By आकाश चौरसिया | Published: November 20, 2023 10:51 AM2023-11-20T10:51:18+5:302023-11-20T10:55:01+5:30

Travis Head became the fourth batsman in the World Cup to be awarded Player of the Match in the semifinals and final | World Cup 2023 Final: ट्रेविस हेड विश्वकप में चौथे बल्लेबाज बने, जिन्हें सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

googleNewsNext
Highlightsभारत की ओर से मोहिंदर अमरनाथ को साल 1983 में पहली बार ये कामयाबी हाथ लगी थीफिर, श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा साल 1996 में यह कारनामा कियातीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न ने इस तरह की पारी खेली थी

नई दिल्ली: ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्हें विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया है। उनके प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया 2023 का वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही है, जिसका आयोजन रविवार को अहमदाबाद में हुआ था। 

भारत की ओर से मोहिंदर अमरनाथ को साल 1983 में पहली बार ये कामयाबी हाथ लगी थी। उनके बाद श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा को साल 1996 में अपनी टीम की खिताबी दौड़ में यह कारनामा करने को प्राप्त हुआ था। फिर, तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न ने इस तरह की पारी को दोहराते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का टाइटल सेमीफाइनल और फाइनल में अपने नाम किया। 

भारत के द्वारा 241 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से हेड ने 120 गेंदों ने 137 रन ठोके। ट्रेविस हेड ने इस शानदार पारी में 15 चौके और छह छक्के लगाएं।  
29 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के जसप्रित बुमरा और मोहम्मद शमी के खतरनाक शुरुआत आक्रमक गेंदबाजी के बावजूद श्रीलंका के बल्लेबाज अरविंद के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व कप फाइनल में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

विश्वकप के फाइनल में वह यह टाइटल प्राप्त करने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से छठे बल्लेबाज बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि हेड उस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी थे, जब ऑस्ट्रेलिया ने साल की शुरुआत में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया था।

Open in app