NZ vs SL: टिम साउदी ने झटके 5 विकेट, वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने गंवाए 9 विकेट, डिकवेला की तूफानी पारी

New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका को 9 विकेट पर 275 के स्कोर पर रोका, टिम साउदी ने झटके 5 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 15, 2018 11:55 AM

Open in App

न्यूजीलैंड ने टिम साउदी की दमदार गेंदबाजी की बदौलत वेलिंगटन में पहले टेस्ट के पहले दिन शनिवार को श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट पर 275 रन कर दिया। साउदी ने 67 रन देकर 5 विकेट झटके और टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम को कभी राहत की सांस नहीं लेने दी। 

एक समय श्रीलंका ने 9 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन एंजेलो मैथ्यूज (83), दिमुथ करुणारत्ने (79) और निरोशन डिकवेला (73) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से श्रीलंकाई टीम 250 के पार पहुंचने में कामयाब रही। दिन का खेल खत्म होने के समय निरोशन डिकवेला 73 रन की बनाकर नाबाद रहे हैं।  

साउदी और वैगनर ने श्रीलंकाई टीम को शुरुआती झटके दिए और गुणाथिलाका (1) , धनंजय डि सिल्वा (1) और कुसल मेंडिस (2) को 9 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने ने 79 और एंजेलो मैथ्यूज ने 83 रन की पारी खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 133 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला। 

करुणारत्ने के आउट होने के बाद निचले क्रम में निरोशन डिकवेला ने भी 73 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। कप्तान दिनेश चांदीमल नाकाम रहे और सिर्फ 6 रन ही बना सके। दूसरे दिन श्रीलंका को 73 रन पर नाबाद डिकवेला से स्कोर को और आगे ले जाने की उम्मीद होगी। डिकवेला ने 91 गेदों में 10 चौकों की मदद से 73 रन की तेज पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड की श्रीलंका को जल्द समेटने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने घातक गेंदबाजी की और श्रीलंका को लगातार झटके दिए। साउदी ने 67 रन देतर 5 विकेट झटके जबकि नील वैगनर 75 रन देकर 2 और ट्रेंट बोल्ट ने 77 रन देकर एक विकेट लिया। 

टॅग्स :एंजेलो मैथ्यूजन्यूज़ीलैंडटेस्ट क्रिकेटश्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या