NZ vs SL: तिसारा परेरा ने 13 छक्के जड़ते हुए 74 गेंदों में ठोक डाले 140 रन, पर न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारा श्रीलंका

Thisara Perera: तिसारा परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 13 छक्कों की मदद से 140 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन श्रीलंका 21 रन से हारा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 05, 2019 3:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देतिसारा परेरा ने 57 गेंदों में ठोका शतक, 74 गेंदों में बना दिए 140 रनअपनी तूफानी पारी में परेरा ने 13 छक्के और 8 चौके जड़ दिएफिर भी दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड से 21 रन से हारा श्रीलंका, सीरीज भी गंवाई

तिसारा परेरा के आतिशी शतक के बावजूद श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को  बे ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में 21 रन से हरकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से गंवानी पड़ी। न्यूजीलैंड से मिले 320 रन के लक्ष्य के सामने श्रीलंका की टीम 298 रन पर सिमट गई और उसे 21 रन से करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी।

न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 320 रन के लक्ष्य के जवाब में सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे परेरा ने सिर्फ 74 गेंदों में 13 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेलते हुए श्रीलंका के लिए जीत की उम्मीद जगा दी थी। लेकिन इस कमाल की पारी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और श्रीलंका की टीम 46.2 ओवर में 298 रन पर सिमट गई।

तिसारा परेरा ने जड़े 13 छक्के, ठोका आतिशी शतक

320 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही सिर्फ ओपनर दानुष्का गुणाथिलाका को छोड़कर बाकी के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आलम ये था कि श्रीलंका की आधी टीम टीम महज 121 रन पर पविलियन लौट चुकी थी और मैच एकतरफा हो चला था। लेकिन सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे तिसारा परेरा ने जिस अंदाज में तूफानी बैटिंग की, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। 

परेरा ने सिर्फ 28 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए और 57 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से अपना पहला वनडे शतक ठोक दिया। परेरा का बल्ला यही नहीं रुका और उन्होंने 74 गेंदों में 8 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 140 रन की लाजवाब पारी खेली दी। लेकिन परेरा 298 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर श्रीलंका के आखिरी विकेट के रूप में आउट हो गए और लंका की टीम लक्ष्य से 21 रन दूर रह गई। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सर्वाधिक 90 रन जबकि कोलिन मुनरो ने 87 और जेम्स नीशम 64 रन की शानदार पारियां खेलीं। 

टॅग्स :न्यूज़ीलैंडश्री लंकावनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या