टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में जमा सकती है धाक: माइकल क्लार्क

Michael Clarke: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने का सबसे सुनहरा मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 21, 2018 12:49 PM2018-11-21T12:49:10+5:302018-11-21T13:09:09+5:30

This is a huge chance for india to win first test series in Australia, says Michael Clarke | टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में जमा सकती है धाक: माइकल क्लार्क

भारत की नजरें ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत पर

googleNewsNext

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 21 नवंबर से 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 1947 से शुरू हुए टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम के पास कंगारुओं के खिलाफ उसके घर में दबदबा कायम करने का मौका होगा। 

इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 44 टेस्ट मैचों में से सिर्फ पांच में ही जीत हासिल की है जबकि, 11 मैच ही ड्रॉ करवा पाई है, बाकी के 28 मैचों में उसे शिकस्त मिली है। 

इस साल मार्च में हुए बॉल टैम्परिंग विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार क्रिकेटरों डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर लगे एक साल के बैन के बाद से कभी दुनिया की टॉप टीम रही ऑस्ट्रेलिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी को देखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि टीम इंडिया के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में अपनी धाक जमाने का मौका होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में क्लार्क ने कहा, दोनों टीमों जीत पर नजर जमाए हैं लेकिन भारत बेहतरीन फॉर्म में हैं और मेरी राय में ये भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के घर में अपना दबदबा कायम करने का पहला अवसर होगा।'   

क्लार्क का मानना है कि ये टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे सुनहरा अवसर होगा। उन्होंने कहा, 'ये विराट कोहली ऐंड कंपनी के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहली बार (सीरीज) जीतने का बड़ा मौका होगा।'

21 नवंबर से 25 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया 6 दिसंबर से 07 जनवरी तक चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और फिर 12 जनवरी से 18 जनवरी तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 

Open in app