PCB ने बताया भारत को पाकिस्तान से अधिक 'असुरक्षित', BCCI ने पलटवार कर कहा, 'वे पहले अपने देश के बारे में सोचें'

BCCI and PCB: बीसीसीआई ने पीसीबी प्रमुख अहसान मनी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने भारत को पाकिस्तान से अधिक असुरक्षित बताया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 24, 2019 11:42 AM2019-12-24T11:42:25+5:302019-12-24T11:42:25+5:30

They should first think about their own country: BCCI on PCB India a far greater security risk than Pakistan statement | PCB ने बताया भारत को पाकिस्तान से अधिक 'असुरक्षित', BCCI ने पलटवार कर कहा, 'वे पहले अपने देश के बारे में सोचें'

पीसीबी चेयरमैन अहसान मनी ने भारत को सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्तान से ज्यादा खतरनाक बताया था

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने पीसीबी के भारत को असुरक्षित बताने के बयान की कड़ी आलोचना कीपाकिस्तान में हाल ही में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद हुई है टेस्ट क्रिकेट की वापसी

बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख अहसान मनी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्तमान में सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्तान के बजाय भारत में ज्यादा जोखिम है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष माहिम वर्मा ने पीसीबी प्रमुख के इस बयान पर कहा कि पाकिस्तान को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए और अपने देश के बारे में सोचना चाहिए।

बीसीसीआई ने किया पीसीबी के बयान पर पलटवार

एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, 'उन्हें पहले अपने अंदर झांकना चाहिए और अपने खुद के देश के बारे में सोचना चाहिए। हम अपने देश और सुरक्षा को संभालने में सक्षम हैं।' 

पीसीबी प्रमुख ने बताया, भारत को पाकिस्तान से ज्यादा असुरक्षित

श्रीलंका के साथ हाल ही में खत्म हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पाकिस्तान में एक दशक बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। इस सीरीज के बाद पीसीबी प्रमुख अहसान मनी ने कहा, 'हमने साबित किया है कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई यहां नहीं आ रहा है तो उसे साबित करना चाहिए कि ये असुरक्षित है। इस समय सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्तान से ज्यादा खतरा भारत में है।'   

पाकिस्तान ने सोमवार को श्रीलंका को कराची टेस्ट में 263 रन से हराते हुए दो मैचों की एक इमोशनल टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही पाकिस्तान में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। 

पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने वाली आखिरी टीम भी श्रीलंका ही थी, जिसकी टीम बस पर 2009 में लाहौर में आतंकी हमला हुआ था।  

Open in app