इंग्लैंड के 'हंड्रेड' टूर्नामेंट में पुरुष और महिला टीमों को मिलेगी समान इनामी राशि, जानिए 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट का प्रारूप

The Hundred: इंग्लैंड के 100 गेंदों वाले पहले टूर्नामेंट हंड्रेड में पुरुष और महिला प्रतियोगियों के लिए समान इनामी राशि होगी, जानिए क्या हैं टूर्नामेंट के नियम

By भाषा | Published: March 4, 2020 03:54 PM2020-03-04T15:54:49+5:302020-03-04T15:54:49+5:30

The Hundred Tournament: Men and women's teams to receive equal prize money, says ECB | इंग्लैंड के 'हंड्रेड' टूर्नामेंट में पुरुष और महिला टीमों को मिलेगी समान इनामी राशि, जानिए 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट का प्रारूप

इंग्लैंड के हंड्रेड’ टूर्नामेंट में पुरुष और महिला प्रतियोगिताओं को मिलेगी समान इनामी राशि (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsहंड्रेड टूर्नामेंट में प्रति पारी 100 गेंदों की होगी, इसमें आठ टीमें लेंगी हिस्साहर गेंदबाज प्रति मैच अधिकतम 20 गेंदें फेंक सकता है

लंदन: इंग्लैड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को घोषणा की कि उसके नए ‘हंड्रेड’ टूर्नामेंट में पुरुष और महिला प्रतियोगिताओं में समान इनामी राशि होगी।

ईसीबी ने बताया कि छह लाख पाउंड (769000 डालर, 689000 यूरो) की कुल इनामी राशि को महिला और पुरुष प्रतियोगिताओं में बराबर बांटा जाएगा जो संचालन परिषद का क्रिकेट को दोनों वर्गों के लिए बराबरी का बनाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

जानिए कैसा है हंड्रेड टूर्नामेंट का प्रारूप

हंड्रेड टूर्नामेंट में प्रत्येक पारी 100 गेंदों की होगी, जिसमें हर 10 गेंद के बाद छोर बदला जाएगी और प्रत्येक गेंदबाज एक बार में अधिकतम पांच या 10 गेंदें ही फेंक सकता है।

हर गेंदबाज प्रति मैच अधिकतम 20 गेंदें फेंक सकता है और हर टीम को स्ट्रैटिजिक टाइम आउट के लिए ढाई मिनट का समय मिलेगा। 

ये टूर्नामेंट आठ शहर आधारित फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड की पारंपरिक काउंटी प्रणाली से अलग होगा।

Open in app