Team India: 86 टेस्ट और 442 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे अश्विन, कहा-बस प्रत्येक दिन का लुत्फ उठा रहा हूं...

Team India: भारत के लिए 86 टेस्ट में 442 विकेट चटकाने वाले 35 साल के अश्विन ने चार साल के बाद सीमित ओवरों की टीम में भी वापसी की और पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप में खेले।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2022 06:42 PM2022-06-01T18:42:39+5:302022-06-01T18:43:40+5:30

Team India ravichandran Ashwin 86 Test and 442 wickets join team final Test against England said - just enjoying each day | Team India: 86 टेस्ट और 442 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे अश्विन, कहा-बस प्रत्येक दिन का लुत्फ उठा रहा हूं...

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएंगे जहां पिछले साल की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा।

googleNewsNext
Highlights दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिटेन में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।

Team India: भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि वह अपने करियर में ऐसे चरण पर पहुंच गए हैं जहां वह अपने मैच के बाद अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने को लेकर चिंतित नहीं होते। कोविड-19 के कारण काफी लोगों के लिए चीजें आसान नहीं रही।

लेकिन इस आफ स्पिनर का मानना है कि पिछले दो साल उनके लिए अच्छे रहे जिसमें उन्हें स्वदेश में टेस्ट मैचों में सफलता मिली और आस्ट्रेलिया का दौरा भी अच्छा रहा जहां भारत ने लगातार दूसरी बार श्रृंखला जीतकर इतिहास रचा।

भारत के लिए 86 टेस्ट में 442 विकेट चटकाने वाले 35 साल के अश्विन ने चार साल के बाद सीमित ओवरों की टीम में भी वापसी की और पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप में खेले। अश्विन को हालांकि इस महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिटेन में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। अश्विन ने ‘वूट सिलेक्ट’ के ‘बंदों में था दम’ कार्यक्रम के लांच के दौरान कहा, ‘‘अगर आप वास्तविक उत्तर चाहते हैं तो मैं अपने प्रदर्शन का बिलकुल भी आकलन नहीं कर रहा। मैं अपने जीवन के उस चरण में नहीं हूं जहां सोचूं कि मेरे आसपास क्या हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो साल काफी लोगों के लिए मुश्किल रहे लेकिन मेरे लिए यह काफी अच्छे रहे। इसलिए सिर्फ अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि मैदान पर इसका पूरा असर दिख रहा है या नहीं लेकिन मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में हूं।’’ दो महीने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद अश्विन अब जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएंगे जहां पिछले साल की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।

अश्विन हालांकि पांच महीने घर से दूर रहने के बाद ब्रेक अपने परिवार के साथ बिताने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अभी मैंने कोई योजना नहीं बनाई है। अंतरराष्ट्रीय सत्र काफी लंबा रहा। लंबे समय से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहा हूं, पांच महीने के बाद घर आने का मौका मिला है। इस समय मैं बस प्रत्येक दिन का लुत्फ उठाना चाहता हूं और आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता।’’

कोविड-19 महामारी का असर कम होने के चलते दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड मानसिक रूप से थकाने वाले जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के बिना श्रृंखला के आयोजन की योजना बना रहे हैं और अश्विन को ऐसा होने की खुशी है। जनवरी 2021 में आस्ट्रेलिया में एतिहासिक सफलता के दौरान अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों ने योगदान दिया। सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन कमर में जकड़न के बावजूद अश्विन बल्लेबाजी करने उतरे और हनुमा विहारी के साथ मिलकर टेस्ट ड्रॉ कराया। दोनों ने 128 गेंद तक बल्लेबाजी की।

वर्ष 2011 में टेस्ट पदार्पण करने वाले अश्विन ने आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने के संदर्भ में कहा, ‘‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला में से एक थी जिसका मैं हिस्सा रहा। यहां तक कि अब भी जब आप उसके बारे में बात करते हैं तो वह अहसास ताजा हो जाता है, सभी अच्छी यादें याद आती हैं, हमने जिन मुश्किल लम्हों का सामना किया, जीत के बाद का जश्न, अब भी सारी चीजें जेहन में ताजा हैं।’’ 

Open in app