एमएस धोनी पर रहाणे का बयान, 'टीम इंडिया लकी है जो उनके पास धोनी हैं'

टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि अभी धोनी में काफी क्रिकेट बची है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 28, 2017 16:30 IST2017-12-28T16:27:16+5:302017-12-28T16:30:26+5:30

Team India lucky to have Dhoni, says Ajinkya Rahane | एमएस धोनी पर रहाणे का बयान, 'टीम इंडिया लकी है जो उनके पास धोनी हैं'

एमएस धोनी

टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि धोनी की टीम में मौजूदगी से उन्हें फायदा मिलता है। इस साल कई ऐसे मौके आए जब धोनी की टीम इंडिया में जगह को लेकर कई आलोचकों ने सवाल उठाए। लेकिन कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने धोनी के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि 2019 वर्ल्ड कप के लिए धोनी की जगह लेने वाला अभी भारतीय क्रिकेट में कोई नहीं है। 

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में रहाणे ने कहा, निश्चित तौर पर एमएस धोनी के अंदर अभी क्रिकेट बची है। वह अपनी फिटनेस का ख्याल रख रहे हैं, वह अपनी डाइट का ख्याल रख रहे हैं। मैदान पर विराट को दी गई उनकी सलाह काफी अंतर पैदा करती है। 

रहाणे ने कहा, 'टीम इंडिया लकी है कि उसके पास धोनी जैसा खिलाड़ी है क्योंकि मैदान पर दी गई उनकी सलाह खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार होती है। रहाणे ने कहा, और उनके पास स्किल है और वह इतने अनुभवी हैं कि उन्होंने सबकुछ देखा है। मुझे लगता है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हम अपनी टीम में साथ पाकर लकी हैं। उनकी सलाह हमारे लिए बहुत मायने रखती है, उनसे हमने काफी सीखा है और निश्चित तौर पर उनमें काफी क्रिकेट बची है।' 

पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हार के बाद कई आलोचकों  ने टीम इंडिया में धोनी की जगह पर सवाल उठाए थे। लेकिन कप्तान विराट कोहली ने इन आलोचकों को जवाब देते हुए कहा था कि धोनी टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। इसके बाद हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा ने भी धोनी की आलोचना के सवाल पर कहा, 'मैं स्तब्ध हूं कि ऐसे सवाल उठाए जा रहे हैं, अगर आप हालिया प्रदर्शन को देखें तो मुझे नहीं समझ आता कि लोग अब भी क्यों ऐसी बात कर रहे हैं।' 

कोच रवि शास्त्री ने तो एक कदम आगे जाते हुए धोनी के आलोचकों से पूछ लिया, 'अगर वे (धोनी के आलोचक) खुद को आईने में देखें तो वे 36 की उम्र में कहां थे? क्या वे दो रन ज्यादा तेजी से दौड़ सकते हैं? जितने समय वे दो रन दौड़ेंगे उतने में धोनी तीन रन दौड़ लेंगे।' वह अभी भी न सिर्फ भारतीय टीम में बल्कि पूरी दुनिया में बेस्ट हैं।'

Open in app