रायुडू को नंबर-4 के लिए 'बुद्धिमान' मानना कितना सही? वर्ल्ड कप 2015 के बाद भारत आजमा चुका है 11 बल्लेबाज

महेंद्र सिंह धोनी सर्वाधिक 11 पारियों में इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे जिनमें उन्होंने 32.81 की औसत से 361 रन बनाये।

By भाषा | Published: October 30, 2018 06:35 PM2018-10-30T18:35:21+5:302018-10-30T18:45:28+5:30

team india has tried 11 batsman including ambati rayudu after 2015 world cup | रायुडू को नंबर-4 के लिए 'बुद्धिमान' मानना कितना सही? वर्ल्ड कप 2015 के बाद भारत आजमा चुका है 11 बल्लेबाज

अंबाती रायुडू (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर: भारत ने विश्व कप 2015 के बाद जो 72 वनड इंटरनेशनल मैच खेले उनमें 11 खिलाड़ियों को नंबर चार पर उतारा लेकिन पहली बार कप्तान विराट कोहली को लग रहा है कि टीम को इस महत्वपूर्ण नंबर पर अंबाती रायुडू के रूप में एक बुद्धिमान बल्लेबाज मिला है। 

दिलचस्प बात यह है कि रायुडू केवल चार पारियों में नंबर चार पर खेलने के लिये उतरे हैं जिनमें उन्होंने 72.33 की औसत से 217 रन बनाये हैं। इनमें सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में बनाया गया शतक भी शामिल है जिसके बाद कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इस स्थान के लिये सबसे उपयुक्त बल्लेबाज करार दिया था। 

कोहली ने मैच के बाद कहा था, 'रायुडू ने मौके का पूरा फायदा उठाया। हमें 2019 विश्व कप तक उसका समर्थन करने की जरूरत है। वह खेल को अच्छी तरह से समझता है, इसलिए हमें खुशी है कि कोई बुद्धिमान बल्लेबाज नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा है।' 

एशिया कप में कोहली की अनुपस्थिति में रायुडू नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिये उतरे थे जहां उन्होंने निरंतरता दिखायी थी। अब कप्तान की वापसी के बाद उन्हें नंबर चार पर आजमाया गया जिसमें वह खरे उतरे हैं। इसलिए एशिया कप में कप्तान रहे रोहित को लगता है कि भारत की लंबे समय से चली आ रही नंबर चार की समस्या सुलझ गयी है। 

रोहित ने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि उसने चौथे नंबर को लेकर सभी रहस्य सुलझा दिये हैं। मुझे लगता है कि विश्व कप तक अब चौथे नंबर को लेकर कोई बात नहीं होगी।' 

विश्व कप अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा। रायुडू हाल के इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाये थे क्योंकि वह यो-यो टेस्ट में नाकाम रहे थे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गये पिछले विश्व कप के बाद भारत ने 11 बल्लेबाजों को नंबर चार पर उतारा। 

इनमें से महेंद्र सिंह धोनी सर्वाधिक 11 पारियों में इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे जिनमें उन्होंने 32.81 की औसत से 361 रन बनाये। धोनी हालांकि पिछले कुछ समय से फार्म से जूझ रहे हैं जिसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये नहीं चुना गया। 

अंजिक्य रहाणे को एक समय नंबर चार के लिये आदर्श बल्लेबाज माना जाता था लेकिन वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। रहाणे ने नंबर चार पर दस पारियों में 46.66 की औसत से 420 रन बनाये जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। रहाणे फिलहाल वनडे टीम से बाहर हैं। 

युवराज सिंह भी इस बीच नौ पारियों में नंबर चार पर उतरे और उन्होंने 44.75 की औसत से 358 रन बनाये जिसमें 150 रन की एक पारी भी शामिल है। युवराज इस पारी के अलावा कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाये थे जिससे उन्हें टीम में अपना स्थान गंवाना पड़ा। दिनेश कार्तिक (नौ पारियों में 52.80 की औसत से 264 रन) अब भी इस स्थान पर अपना दावा ठोकने की कोशिश कर सकते हैं। 

इनके अलावा मनीष पाण्डेय (सात पारियों में 183 रन), हार्दिक पंड्या (पांच पारियों में 150 रन), मनोज तिवारी (तीन पारियों में 34 रन) लोकश राहुल (तीन पारियों में 26 रन) और केदार जाधव (तीन पारियों में 18 रन) भी इस बीच चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन प्रभावित करने में असफल रहे। 

Open in app