IND vs WI: शिखर धवन की अगुआई में वनडे सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनीयर खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में युवाओं के लिए ये सीरीज एक बेहतरीन अवसर है। वनडे की कप्तानी धवन संभालेंगे। टी20 में रोहित की वापसी होगी।

By शिवेंद्र राय | Published: July 20, 2022 12:01 PM2022-07-20T12:01:21+5:302022-07-20T12:03:42+5:30

Team India arrive in Trinidad for ODI series against West Indies led by shikhar dhawan | IND vs WI: शिखर धवन की अगुआई में वनडे सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया

शिखर धवन होंगे वनडे सीरीज में कप्तान (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsवनडे सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडियाशिखर धवन होंगे वनडे सीरीज में कप्तानटी20 से वापसी करेंगे नियमित कप्तान रोहित

नई दिल्ली: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंच गई है। इस दौरे पर वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी। कप्तान शिखर धवन के साथ युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा सहित अन्य खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं।

तीन वनडे मैच खेले जाएंगे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कुल तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 22 जुलाई को, दूसरा 24 जुलाई को और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 29 जुलाई से मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 मुकाबले 29 जुलाई, एक अगस्त, दो अगस्त, छह अगस्त, और सात अगस्त को खेले जाएंगे। शुरूआती तीन मैच वेस्टइंडीज में ही खेले जाएंगे। इसके बाद के दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

टी20 में रोहित की होगी वापसी

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथो में होगी लेकिन टी20 में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।  वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए विराट कोहली और बुमराह को आराम दिया गया है। टी20 मैचों के लिए के. एल. राहुल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है लेकिन दोनो खिलाड़ी को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। 

BCCI ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज पहुंचने पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शिखर धवन समेत कई खिलाड़ी विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमें इस प्रकार हैं।

वनडे टीम- शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

टी20 टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

Open in app