रणजी ट्रॉफी 2019-20 में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज ने तरुवर कोहली

तरुवर कोहली ने अपनी पारी में 408 गेंदें खेली तथा 26 चौके लगाये। कप्तान केबी पवन ने भी 102 रन बनाये जिससे मिजोरम ने अपनी पहली नौ विकेट पर 620 रन बनाकर समाप्त घोषित की। 

By भाषा | Published: December 19, 2019 08:05 PM2019-12-19T20:05:33+5:302019-12-19T20:05:33+5:30

taruwar kohli hits his second triple hundred for mizoram in ranji | रणजी ट्रॉफी 2019-20 में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज ने तरुवर कोहली

रणजी ट्रॉफी 2019-20 में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज ने तरुवर कोहली

googleNewsNext

तरुवर कोहली रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये और उनकी नाबाद 307 रन की पारी से मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में गुरुवार को पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की। कोहली ने अपनी पारी में 408 गेंदें खेली तथा 26 चौके लगाये। कप्तान केबी पवन ने भी 102 रन बनाये जिससे मिजोरम ने अपनी पहली नौ विकेट पर 620 रन बनाकर समाप्त घोषित की। 

अपनी पहली पारी में 343 रन बनाने वाले अरुणाचल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 143 रन बनाये हैं और वह अभी मिजोरम से 134 रन पीछे है। उधर चंडीगढ़ ने अपने घरेलू मैदान पर बिहार को पहली पारी में 115 रन पर आउट करके फालोआन के लिये मजबूर किया। चंडीगढ़ की तरफ से गुरिंदर सिंह ने 24 रन देकर छह विकेट लिये। बिहार के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें बाबुल कुमार ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। 

बिहार ने फॉलोआन के बाद अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के चार रन बनाये हैं। चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी में 420 रन बनाये थे। पोरवोरिम में खेले जा रहे मैच में गोवा ने मेघालय पर शिकंजा कस दिया है। गोवा ने एसएस कौंथाकर के 179 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 463 रन बनाकर 260 रन की बढ़त बनायी। मेघालय ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 145 रन बनाये हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिये 115 रन की दरकार है। प्लेट ग्रुप के अन्य मैचों में पुडुचेरी ने सिक्किम को पारी और 269 रन से हराया जबकि नगालैंड ने मणिपुर को पारी और 68 रन से पराजित किया।

Open in app