T20 World Cup: शर्टलेस होकर टीम इंडिया ने बाराबडोस में खेला बीच बॉलीबाल, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, रिंकू ने दिखाया जलवा, देखें वीडियो

सुपर-8 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज के बाराबडोस पहुंच गई है। यहां भारतीय टीम बीच बॉलीबाल खेलती नजर आई। शर्टलेस होकर बीच बॉलीबाल खेलती टीम इंडिया का वीडियो बीसीसीआई ने भी शेयर किया है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 17, 2024 14:45 IST2024-06-17T14:44:07+5:302024-06-17T14:45:13+5:30

T20 World Cup Team India played beach volleyball in Barbados Hardik Pandya Virat Kohli | T20 World Cup: शर्टलेस होकर टीम इंडिया ने बाराबडोस में खेला बीच बॉलीबाल, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, रिंकू ने दिखाया जलवा, देखें वीडियो

(स्क्रीनशॉट)

Highlights भारतीय टीम वेस्टइंडीज के बाराबडोस पहुंच गई हैबाराबडोस में रोहित शर्मा की टीम 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगीभारतीय टीम बीच बॉलीबाल खेलती नजर आई

T20 World Cup: सुपर-8 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज के बाराबडोस पहुंच गई है। यहां भारतीय टीम बीच बॉलीबाल खेलती नजर आई। शर्टलेस होकर बीच बॉलीबाल खेलती टीम इंडिया का वीडियो बीसीसीआई ने भी शेयर किया है। वीडियो में हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज सहित तमाम खिलाड़ियों को बॉलीबाल का मजा लेते हुए देखा जा सकता है।

सुपर 8 के लिए दो ग्रुप बने हैं। ग्रुप ए में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया हैं और ग्रुप बी में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका हैं। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। बाराबडोस में रोहित शर्मा की टीम 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती है तो 27 जून को गुयाना में टीम इंडिया का मुकाबला होगा।

भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया। यूएस में भारतीय टीम को खराब पिचों पर खेलना पड़ा जहां 100 रन बनाना भी मुश्किल था। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा है। हालांकि ये जोड़ी अभी तक कामयाब नहीं रही है। टीम इंडिया को अगर खिताब जीतना है तो शीर्ष क्रम को रन बनाने होंगे। हालांकि इस बात की संभावना कम है कि कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाएगा।

नंबर तीन पर ऋषभ पंत और चार पर सूर्यकुमार यादव अपने पूरे रंग में खेल रहे हैं। अब तक टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों के साथ उतरी है। देखना होगा कि वेस्टइंडीज में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिलता है या नहीं।

विराट कोहली मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक तीन मैच में केवल पांच रन बना पाए हैं। इससे प्रशंसक चिंतित हैं लेकिन भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि इस स्टार बल्लेबाज की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है क्योंकि नेट पर वह बेहतरीन लय में लग रहे हैं। राठौड़ ने कहा है कि कोहली जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Open in app