T20 World Cup: नामीबिया के खिलाफ कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान गरजे, 190 का लक्ष्य, मोहम्मद हफीज ने खोले हाथ

T20 World Cup: मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक तथा दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में नामीबिया के खिलाफ दो विकेट पर 189 रन बनाए।

By भाषा | Updated: November 2, 2021 21:39 IST2021-11-02T21:32:50+5:302021-11-02T21:39:11+5:30

T20 World Cup Pakistan score of 189-2 Namibia Captain Babar Azam and Mohammad Rizwan Mohammad Hafeez  | T20 World Cup: नामीबिया के खिलाफ कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान गरजे, 190 का लक्ष्य, मोहम्मद हफीज ने खोले हाथ

T20 World Cup: नामीबिया के खिलाफ कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान गरजे, 190 का लक्ष्य, मोहम्मद हफीज ने खोले हाथ

T20 World Cup: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में मंगलवार को यहां नामीबिया के खिलाफ दो विकेट पर 189 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 जबकि कप्तान बाबर आजम ने 70 रन की पारी खेली। मोहम्मद हफीज ने भी नाबाद 32 रन का योगदान दिया। 

रिजवान ने 50 गेंद में चार छक्कों और आठ चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेलने के अलावा बाबर (70) के साथ पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़कर पाकिस्तान को एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। बाबर ने 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े। बाबर और रिजवान ने भारत के खिलाफ पहले मैच में भी अटूट शतकीय साझेदारी की थी।

मोहम्मद हफीज ने भी नाबाद 32 रन की पारी खेली और रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 67 रन की अटूट साझेदारी की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद बाबर और रिजवान की सलामी जोड़ी ने टीम को धीमी शुरुआत दिलाई। नामीबिया की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज तीन ओवर में छह रन ही बना सके। बाबर ने चौथे ओवर में डेविड वाइसी (30 रन पर एक विकेट) पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर जेजे स्मिट की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।

रिजवान ने भी स्मिट पर अपना पहला चौका मारा। पाकिस्तान ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 29 रन बनाए। नामीबिया के गेंदबाजों ने बाबर और रिजवान को लगातार परेशान किया। गेंद ने कई बार बल्ले का बाहरी और अंदरूनी किनारा लिया लेकिन नामीबिया को विकेट नहीं मिला। पाकिस्तान के रनों का अर्धशतक नौवें ओवर में पूरा हुआ। रिजवान ने रूबेन ट्रंपलमैन पर पारी का पहला छक्का जड़ा। बाबर ने इसी तेज गेंदबाज पर दो रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रिजवान ने जेन निकोल लॉफ्टी ईटन की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया।

पाकिस्तान की टीम 13वें ओवर में 100 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही। बाबर और रिजवान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांच शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी है। वाइसी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाबर ने डीप मिडविकेट पर जेन फ्राइलिंक को कैच थमाया। उन्होंने 49 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे।

फ्राइलिंक (31 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद फखर जमां को पवेलियन भेजा जिन्होंने पांच रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने आते ही स्मिट पर लगातार दो चौके मारे और फिर ट्रंपलमैन पर भी लगातार दो चौके जड़े। रिजवान ने ट्रंपलमैन पर चौके और वाइसी पर छक्के के साथ 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

रिजवान ने अंतिम ओवर में स्मिट की लगातार चार चौके और एक छक्के से 24 रन जुटाए जिससे पाकिस्तान की टीम अंतिम 11 ओवर में 139 रन जोड़ने में सफल रही। स्मिट ने चार ओवर में 50 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

Open in app