T20 World Cup: मैं चाहता हूं कि फाइनल में टॉस न्यूजीलैंड जीते, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच बोले-मैथ्यू वेड पहले बल्लेबाजी कर सकते हैं...

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि उनकी टीम का आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचना आश्चर्यजनक नहीं है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 14, 2021 5:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देपहली बार चैम्पियन बनने के लिए उनकी टीम के पास जरूरी प्रतिभा है। टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की।

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि वह टॉस को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं, क्योंकि ‘किसी समय, आपको पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतना होता है।’ उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि इस टूर्नामेंट और इससे पहले आईपीएल में यह चलन रहा है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतती है।

आखिरी मुकाबले में, मैं वास्तव में टॉस हारने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे पहले बल्लेबाजी करने से गुरेज नहीं है लेकिन मैं टॉस जीत गया (पिछले मैचों में) था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अगर हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, तो हम लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव डाल सकते हैं।’’

कप्तान आरोन फिंच को लगता है कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में मैथ्यू वेड के क्रम में ऊपर आने की संभावना है। बल्लेबाजी क्षमताओं का पूरी तरह से टीम को फायदा मिले। वेड और मार्कस स्टोइनिस ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की थी। 

एकदिवसीय विश्व कप के खिताब को पांच बार अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 विश्व कप का एक भी खिताब नहीं जीता है। फिंच को उम्मीद है कि रविवार को उनकी टीम इसमें बदलाव कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ बिल्कुल, यह वह चीज है जिसे अतीत में हम हासिल नहीं कर पाये है। लेकिन यह तथ्य है कि हम फाइनल में हैं, यह हमें इसमें सुधार करने का एक मौका मिला है।’’

इस 34 साल के सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘यह शानदार मैच होगा। न्यूजीलैंड शानदार टीम है, वे पिछले छह वर्षों में सभी (आईसीसी टूर्नामेंट) फाइनल में पहुंचे हैं। हम मैच का इंतजार कर रहे हैं।’’ न्यूजीलैंड को खतरनाक टीम करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्हें कम करके नहीं आंका जा सकता।

उनके पास काफी क्षमता, अनुभव और कौशल है, इसलिए मुझे थोड़ा भी आश्चर्य (न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने पर) नहीं हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम में काफी प्रतिभा है, वह लंबे समय से गेंद के साथ पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम रही हैं, यह एक चुनौती होगी।’

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमएरॉन फिंचकेन विलियम्सनआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या